कल पेप्सिको से बड़ी खबर आई। सबको चौंकाते हुए कंपनी की सीईओ इंदिरा नूई ने इस्तीफा दे दिया। 3 अक्टूबर को उनकी जगह रैमन लगुआर्टा लेंगे। भारतीय मूल की इंदिरा नूई 12 साल से पेप्सिको की सीईओ थीं। 2006 में इंदिरा नूई के कमान संभालने के बाद से पेप्सिको के शेयर में 78 फीसदी का इजाफा हुआ। अपने इस्तीफे पर इंदिरा ने ट्वीट कर लिखा है कि उनके लिए ये एक भावुक दिन है। @PepsiCo पिछले 24 साल से मेरी जिंदगी रही है, मेरे मन का एक हिस्सा यहीं रहेगा। अब तक जो कुछ भी हासिल किया उस पर मुझे गर्व है। मुझे विश्वास है कि पेप्सीको का भविष्य और बेहतर है। उन्होंने पेप्सिको की कमान संभालने वाले रैमन लगुआर्टा की भी तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि रैमन लगुआर्टा @PepsiCo को सफलता से आगे बढ़ाने के लिए सही व्यक्ति हैं। वो मेरे बेहद अहम दोस्त और पार्टनर रहे हैं। पेप्सिको को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का भरोसा है।