Credit Cards

IndusInd Bank के डिप्टी CEO अरुण खुराना ने दिया इस्तीफा, ₹1960 करोड़ का 'नुकसान' है वजह

IndusInd Bank के डिप्टी CEO अरुण खुराना ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया। बैंक में डेरिवेटिव ट्रेड्स की गलत अकाउंटिंग से 1,960 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। इसकी वजह से खुराना ने इस्तीफा देने का फैसला किया है।

अपडेटेड Apr 28, 2025 पर 10:22 PM
Story continues below Advertisement
इंडसइंड बैंक ने कहा कि उसने 1 अप्रैल 2024 से आंतरिक डेरिवेटिव ट्रेड्स को बंद कर दिया है।

 

IndusInd Bank के डिप्टी CEO और Whole Time Director अरुण खुराना ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा बैंक में उस अकाउंटिंग गड़बड़ी के बीच आया है, जिसमें 1,960 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

अरुण खुराना ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा, "हाल ही में बैंक में कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं। इसमें बैंक ने आंतरिक डेरिवेटिव ट्रेड्स की गलत अकाउंटिंग के चलते लाभ-हानि खाते (P&L) पर प्रतिकूल प्रभाव को स्वीकार किया है। चूंकि मैं ट्रेजरी फ्रंट ऑफिस फंक्शन का पर्यवेक्षण कर रहा था। साथ ही पूरे समय निदेशक, डिप्टी सीईओ और बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन का हिस्सा था, इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं।"


अरुण खुराना ने आगे लिखा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को सुचारू रूप से सौंपने में मदद करेंगे ताकि ट्रांजिशन प्रोसेस आसान हो सके।

क्या है गड़बड़ी का मामला

इंडसइंड बैंक ने एक दिन पहले यानी रविवार को बताया था कि डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग गड़बड़ी के कारण वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में बैंक को 1,960 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा।

बैंक ने एक बाहरी ऑडिटर नियुक्त किया था। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च तक के लिए लाभ-हानि खाते (P&L) पर कुल 1,959.98 करोड़ रुपये नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि यह रकम उतनी है, जिसका उसने 15 अप्रैल को अनुमान लगाया था।

आंतरिक डेरिवेटिव ट्रेड्स बंद

बैंक ने कहा कि उसने 1 अप्रैल 2024 से आंतरिक डेरिवेटिव ट्रेड्स को बंद कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आंतरिक डेरिवेटिव ट्रेड्स गलत अकाउंटिंग की गई थी। इससे प्रॉफिट के बगैर ही अनुमानित लाभ दर्ज किए गए थे। यही अकाउंटिंग गड़बड़ी का मुख्य कारण रहा। रिपोर्ट ने इस मामले में प्रमुख कर्मचारियों की भूमिकाओं और कार्रवाइयों की भी जांच की है।

जिम्मेदार लोगों पर एक्शन

इंडसइंड बैंक के बोर्ड ने कहा कि वह इन गड़बड़ियों के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करने और टॉप मैनेजमेंट के रोल और जिम्मेदारियों को फिर से व्यवस्थित करने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है।

पिछले महीन बैंक ने रिपोर्ट किया था कि डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग गड़बड़ी से दिसंबर 2024 तक उसकी नेटवर्थ पर लगभग 2.35% का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : Aurobindo Pharma की आंध्र प्रदेश की फैक्ट्री में लगी आग, 20-25 दिन के लिए रोके ऑपरेशंस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।