Info Edge Dividend: नौकरी डॉट कॉम और जीवनसाथी डॉट कॉम जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की मालिक कंपनी Info Edge (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹3.60 प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम लाभांश प्रस्तावित किया है। यह प्रस्ताव कंपनी की 30वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।
कंपनी ने रिकॉर्ड तिथि 25 जुलाई 2025 तय की है, जिसके आधार पर पात्र शेयरधारकों को डिविडेंड मिलेगा। AGM में अनुमोदन के बाद डिविडेंड का भुगतान 2 सितंबर 2025 या उसके बाद किया जाएगा, जिसमें टीडीएस (Tax Deducted at Source) लागू होगा।
Q4 में मजबूत प्रदर्शन, मार्जिन में गिरावट
वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में Info Edge का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 12.96% बढ़कर ₹687 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष ₹608 करोड़ था। कुल आय 12.39% की वृद्धि के साथ ₹765 करोड़ रही।
EBITDA 5% की बढ़त के साथ ₹332 करोड़ रहा, हालांकि EBITDA मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई। मार्च 2024 तिमाही में जहां यह 51.78% था, वहीं मार्च 2025 तिमाही में यह घटकर 48.35% रह गया यानी करीब 343 बेसिस प्वाइंट की गिरावट।
मुनाफा और प्रति शेयर आय में सुधार
₹2 फेस वैल्यू के आधार पर एडजस्टेड कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) 20.49% की वृद्धि के साथ ₹3.49 रही, जो एक साल पहले ₹3.27 थी। इसी अवधि में नेट प्रॉफिट मार्जिन 245 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 37.12% पर पहुंच गया, जो कि पिछले वर्ष की समान तिमाही में 34.67% था।
स्टॉक स्प्लिट से बढ़ी लिक्विडिटी
Info Edge ने इस साल फरवरी में 1:5 के अनुपात में शेयर विभाजन की घोषणा की थी। कंपनी के ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को ₹2 के पांच शेयरों में स्प्लिट किया गया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 मई 2025 थी।
Info Edge के शेयर नतीजों के ऐलान के बाद 0.85% बढ़कर 1,461.00 रुपये पर बंद हुए। स्टॉक ने पिछले 1 साल में 16.73% का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में अब तक शेयरों में 16.33% की गिरावट आई है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।