Paytm Mall में जैक मा का हिस्सेदारी बेचना क्या Paytm पर इनवेस्टर्स के घटते भरोसे का संकेत है?

पेटीएम मॉल की वैल्यूएशन में बड़ी गिरावट आई है। 2020 में इसकी वैल्यूएशन 300 करोड़ डॉलर थी। यह अब घटकर सिर्फ 100 करोड़ डॉलर रह गई है। पेटीएम मॉल की वैल्यूएशन में आई कमी चौंकाने वाली है

अपडेटेड May 21, 2022 पर 10:55 AM
Story continues below Advertisement
पेटीएम मॉल ने 2017 में अलीबाबा से 20 करोड़ डॉलर जुटाया था। तब इसकी वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर लगाई गई थी।

चीन के मशहूर बिलियनेयर जैक मा ने पेटीएम मॉल में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। दरअसल उनके अलीबाबा ग्रुप और एंट फाइनेंशियल्स ने यह हिस्सेदारी बेची है। दोनों की मिलाकर पेटीएम मॉल में 43 फीसदी हिस्सेदारी थी। दोनों ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। इस डील की खास बात यह है कि उन्होंने अपनी हिस्सेदारी सिर्फ 42 करोड़ रुपये में बेची है। सवाल यह है कि क्या यह पेटीएम पर इनवेस्टर्स के घट रहे भरोसे का संकेत है?

पहले आपको बता दें कि पेटीएम की शॉपिंग इकाई है पेटीएम मॉल। पेटीएम मॉल ऑनलाइन कई तरह के प्रोडटक्स बेचती है। पेटीएम ई-कॉमर्स पेटीएम मॉल की पेरेंट कंपनी है। जैक मा का अलीबाबा ग्रुप पेटीएम मॉल के शुरुआती इनवेस्टर्स में शामिल था। उन्होंने अपनी हिस्सेदारी तब बेची है जब पेटीएम मॉल ने इंडिया के अपने ओपन नेटवर्क डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म पर अपना बिजनेस ट्रांसफर करने का प्लान बनाया है।

यह भी पढ़ें : LIC ने खुद को बदलने का बनाया प्लान, अब सोचसमझकर करेगी अपने फंड को इनवेस्ट


पेटीएम मॉल की वैल्यूएशन में बड़ी गिरावट आई है। 2020 में इसकी वैल्यूएशन 300 करोड़ डॉलर थी। यह अब घटकर सिर्फ 100 करोड़ डॉलर रह गई है। पेटीएम मॉल की वैल्यूएशन में आई कमी चौंकाने वाली है। इसकी वजह यह है कि इंडिया में डिजिटल पेमेंट की तस्वीर बदलने में पेटीएम का सबसे बड़ा हाथ रहा है। इसने तब लोगों को डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन दिया था, जब इस फील्ड में दूसरी कंपनियां मौजूद नहीं थीं।

पेटीएम मॉल ने 2017 में अलीबाबा से 20 करोड़ डॉलर जुटाया था। तब इसकी वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर लगाई गई थी। पेटीएम मॉल ने कुल मिलाकर अलीबाबा, एंट फाइनेंशियल, सॉफ्ट बैंक, ईबे और कुछ अन्य इनेवस्टर्स से 80 करोड़ डॉलर से ज्यादा इनवेस्टमेंट जुटाया था। बताया जाता है कि पेटीएम मॉल ने 23 मई को असाधारण आम बैठक (EGM) बुलाई है। इसमें अलीबाबा के हिस्सेदारी बेचने के मसले पर चर्चा होने की उम्मीद है।

उधर, लिस्टिंग के बाद से पेटीएम के शेयर में बड़ी गिरावट आई है। पेटीएम ने पिछले साल नवंबर में आईपीओ पेश किया था। कंपनी ने 2150 रुपये के प्राइस पर इनवेस्टर्स को शेयर अलॉट किए थे। लेकिन, पेटीएम के शेयरों में लगातार गिरावट आई है। शुक्रवार (20 मई) को पेटीएम का शेयर 572 रुपये पर बंद हुआ। इश्यू प्राइस से गिरकर इस शेयर का भाव करीब एक चौथाई रह गया है। लिस्टिंग के बाद से इसका भाव 63 फीसदी से ज्यादा गिरा है। इससे पेटीएम के आईपीओ में पैसे लगाने वाले इनवेस्टर्स के भरोसे को चोट लगी है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 21, 2022 10:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।