जेट एयरवेज (Jet Airways) के मनोनीत CEO संजीव कपूर (Sanjiv Kapoor) ने पद से इस्तीफा दे दिया है। एविएशन दिग्गज 2022 में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के तौर पर एयरलाइंस में शामिल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, कपूर का नोटिस पीरियड 30 अप्रैल को खत्म हो जाएगा। हालांकि, उनके अचानक जाने के पीछे के कारण साफ नहीं हो पाए हैं। साथ ही कपूर या जालान-कलरॉक कंसोर्टियम की तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
कपूर का इस्तीफा उधारदाताओं और जालान-कलरॉक कंसोर्टियम के बीच अनसुलझे मुद्दों के बीच आया है। इस सब के चलते एयरलाइन परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए संघर्ष कर रही है।
वर्तमान में, दिवाला समाधान योजना (insolvency resolution plan) के तहत एयरलाइन के ऑनरशिप ट्रांसफर को विजेता बोलीदाता और लेंडर्स के बीच मतभेदों के कारण बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
इससे पहले, जेट एयरवेज ने घोषणा की थी कि एयरलाइन का मालिकाना हक कंसोर्टियम में ट्रांसफर किए जाने तक संजीव कपूर कंपनी के CEO पद पर बने रहेंगे।
जेट एयरवेज 2019 से बंद है और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई वाली दिवालिया प्रक्रिया अभी तक किसी समाधान तक नहीं पहुंच पाई है।
अक्टूबर 2020 में, एयरलाइन की लेनदारों की समिति (CoC) ने दुबई स्थित मुरारी लाल जालान और यूके की कालरॉक कैपिटल के कंसोर्टियम की तरफ से पेश किए गए रिवाइवल प्लान को मंजूरी दे दी।
दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत जून 2021 में कंसोर्टियम की बोली को मंजूरी दी गई थी। हालांकि इस प्लान को लागू करने में देरी हो रही है। जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में परिचालन बंद कर दिया था।
ओबेरॉय ग्रुप में प्रेजिडेंट के रूप में एक कार्यकाल के बाद कपूर 4 अप्रैल, 2022 को जेट एयरवेज में सीईओ के रूप में शामिल हुए थे। उन्होंने इससे पहले Vistara और SpiceJet में भी काम किया था।