Credit Cards

झारखंड में शुरू हुई देश की पहली एयर एंबुलेंस सर्विस, जानें कितना देना होगा इसके लिए किराया

कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि सड़कों पर गाड़ियों की भारी भीड़ के चलते या फिर अस्पताल दूर होने कारण एंबुलेंस सही वक्त पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती। ऐसे में अब सरकार ने मरीजों को बड़ी सुविधा देते हुए एयर एंबुलेंस को चलाने का फैसला किया है। बता दें कि एयर एंबुलेंस में मरीजों को हवाई रास्ते से काफी कम समय में ही अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा जिससे कि उनकी जान बचाने में भी काफी सहायता मिलेगी

अपडेटेड Apr 28, 2023 पर 7:06 PM
Story continues below Advertisement
सरकार ने मरीजों को बड़ी सुविधा देते हुए एयर एंबुलेंस को चलाने का फैसला किया है

मरीजों के लिए गंभीर स्थिति में या फिर किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी में सही सलामत अस्पताल पहुंचने के लिए सही वक्त पर एंबुलेंस का मिलना काफी जरूरी है। हालांकि कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि सड़कों पर गाड़ियों की भारी भीड़ के चलते या फिर अस्पताल दूर होने कारण एंबुलेंस सही वक्त पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती। ऐसे में अब सरकार ने मरीजों को बड़ी सुविधा देते हुए एयर एंबुलेंस को चलाने का फैसला किया है। बता दें कि एयर एंबुलेंस में मरीजों को हवाई रास्ते से काफी कम समय में ही अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा जिससे कि उनकी जान बचाने में भी काफी सहायता मिलेगी।

इस राज्य की सरकार चलाएगी एयर एंबुलेंस

झारखंड सरकार ने मरीजों की सुविधाओं में इजाफा करते हुए एयर एंबुलेंस चलाने का फैसला किया है। राज्य के सीएम हेमेंत सोरेन ने आज यानी शुक्रवार 28 अप्रैल को ही इसकी शुरुआत भी कर दी है। सरकार के इस कदम से राज्य के बड़े हेल्थ सेंटर्स को जोड़कर गंभीर रूप से बीमार लोगों का इलाज आसानी से किया जा सकेगा।


केवल दो घंटे में ही मिलेगी सुविधा

झारखंड की यह एयर एंबुलेंस सर्विस प्रदेश की राजधानी रांची समेत देश के तमाम महानगरों को कनेक्ट करेगी। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में एयर एंबुलेंस के तौर पर एक चार्टर्ड प्लेन हमेशा अवेलबल रहेगा। अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि बुकिंग करने के केवल दो घंटे बाद ही यह एंबुलेंस तैयार कर दी जाएगी और इसे इमरजेंसी उपकरणों और डॉक्टरों से भी लैस किया जाएगा।

देश का पहला ऐसा राज्य बना झारखंड

सिविल एविएशन झारखंड सरकार के डायरेक्टर एसपी सिन्हा ने बताया कि झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां पर इस तरह की सर्विस को शुरू किया गया है। उनके मुताबिक राज्य के सीएम हेमेंत सोरेन चाहते थे कि मरीजों को गोल्डन आवर में ही बड़े महानगरों में इलाज कराने का मौका मिल सके। इस सेवा के शुरू होने से कई सारे लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकेगा।

बेस्ट की बसों में तेज आवाज में कॉल्स या म्युजिक सुनने पर होगी कानूनी कार्रवाई

रांची समेत इन 6 शहरों से मिलेगी एयर एंबुलेंस की सर्विस

झारखंड सरकार ने एयर एंबुलेंस की सर्विस के लिए रेडबर्ड प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है ताकि बेहतर हेल्थ सर्विस के लिए दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में पहुंचा जा सके। झारखंड की राजधानी रांची के अलावा एयर एंबुलेंस की यह सर्विस धनबाद, दुमका, देवघर, बोकारो, जमशेदपुर औक गिरीडीह से भी मिलेगी। लोगों के पास इस एयर एंबुलेंस को रिशिड्यूल करने की सुविधा भी मौजूद होगी।

कितना होगा किराया

अगर इस एयर एंबुलेंस के किराये की बात करें तो रांची से दिल्ली तक ले जाने का किराया 5 लाख रुपये है। जबकि रांची से चेन्नई जाने का किराया 8 लाख, रांची से कोलकाता के लिए किराया 3 लाख, रांची से हैदराबाद के लिए 7 लाख, वाराणसी के लिए 3 लाख और लखनऊ के लिए 5 लाख रुपये तक का किराया देना होगा। इसके अलावा देश के किसी भी शहर में जाने के लिए किराया पर घंटे के हिसाब से 1 लाख 10 हजार रुपये लगेगा। आप टोल फ्री नंबर 8210594072 और 0651-4665515 पर संपर्क करके इसे बुक कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।