Get App

JK Cement Q4 Results: सीमेंट कंपनी का मुनाफा 77% बढ़ा, रेवेन्यू और मार्जिन में भी सुधार

JK Cement Q4 Results: JK Cement ने चौथी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 77% बढ़कर ₹417.3 करोड़ हो गया है, जबकि रेवेन्यू और ऑपरेटिंग मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है। पूरी डिटेल के लिए पढ़ें यह खबर।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 24, 2025 पर 11:39 PM
JK Cement Q4 Results: सीमेंट कंपनी का मुनाफा 77% बढ़ा, रेवेन्यू और मार्जिन में भी सुधार
JK Cement का शेयर शुक्रवार, 23 मई को 0.26% की बढ़त के साथ ₹5,107 पर बंद हुआ था।

JK Cement Q4 Results: JK Cement Ltd ने चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। सीमेंट कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 77% बढ़कर ₹417.3 करोड़ पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹236 करोड़ था।

मार्च तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व ₹3,343 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में ₹2,939 करोड़ था। इस तरह कंपनी की टॉपलाइन में 13.7% की वृद्धि दर्ज की गई।

EBITDA में 34.5% की उछाल

JK Cement के EBITDA में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई। चौथी तिमाही में EBITDA ₹736.6 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹547.5 करोड़ था। इसमें 34.5% की सालाना वृद्धि हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें