Credit Cards

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में JSW Energy की बड़ी डील, O2 Power को खरीदने का फैसला

जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड की सब्सिडियरी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड ने रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म O2 Power (O2 पावर) को खरीदने का फैसला किया है। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच समझौता हुआ है। O2 पावर प्लेटफॉर्म को स्वीडन के एसेट मैनेजर EQT Partners) और सिंगापुर की इकाई टेमासेक होल्डिंग्स ने स्थापित किया है। नेट करेंट एसेट्स को एडजस्ट करने के बाद इस प्लेटफॉर्म की ट्रांजैक्शन वैल्यू 12,468 करोड़ रुपये (1.47 अरब डॉलर) है

अपडेटेड Dec 27, 2024 पर 9:35 PM
Story continues below Advertisement
KPI Green Energy के बोनस शेयर का ऐलान 14 नवंबर को हुआ था और यह 1:2 के रेशियो में मिलने वाला है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy Ltd) की सब्सिडियरी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड ने रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म O2 Power (O2 पावर) को खरीदने का फैसला किया है। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच समझौता हुआ है। O2 पावर प्लेटफॉर्म को स्वीडन के एसेट मैनेजर ईक्यूटी पार्टनर्स (EQT Partners) और सिंगापुर की इकाई टेमासेक होल्डिंग्स ने स्थापित किया है। नेट करेंट एसेट्स को एडजस्ट करने के बाद इस प्लेटफॉर्म की ट्रांजैक्शन वैल्यू 12,468 करोड़ रुपये (1.47 अरब डॉलर) है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, 'O2 Power एक रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म है, जिसकी क्षमता 4,696 मेगावॉट है और इसमें से 2,259 मेगावॉट 2025 तक ऑपरेशनल हो जाएगा। इसके अलावा, 1,463 मेगावॉट फिलहाल अंडर कंस्ट्रक्शन है और अतिरिक्त 974 मेगावॉट की बात चल रही है। सभी प्रोजेक्ट जून 2027 तक चालू होने की संभावना है। इस प्लेटफॉर्म का ब्लेंडेड एवरेज टैरिफ 3.37/किलोवॉट है। इस अधिग्रहण से कंपनी की लॉक्ड-इन जेनरेशन कैपेसिटी में 23 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी हो सकेगी और यह 20,012 मेगावॉट से बढ़कर 24,708 मेगावॉट तक पहुंच जाएगी।'

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के सीईओ और ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर शरद महेंद्र ने बताया, 'हमें O2 पावर का 4.7 गीगावॉट का रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म के अधिग्रहण का ऐलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो जेएसडब्ल्यू एनर्जी का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है। इस अधिग्रहण के जरिये भारत के एनर्जी सेक्टर में एक अहम खिलाड़ी के तौर पर हमारी स्थिति मजबूत होगी। उच्च क्वॉलिटी वाली ये एसेट्स अहम राज्यों में हमारी ऑपरेशनल पहुंच बढ़ाने में मददगार होंगी।'


जेएसडब्ल्यू एनर्जी के मुताबिक, इस ट्रांजैक्शन के लिए O2 पावर मेडिको होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और O2 एनर्जी एसजी प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण जरूरी है और इसे कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से भी मंजूरी लेनी होगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 27 दिसंबर को जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शेयर 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 629.85 रुपये पर बंद हुआ। इस स्टॉक का मार्केट कैपिटल 1.09 लाख करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्ते का निचला स्तर 404 रुपये और 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 804.9 रुपये है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।