Get App

सेमीकंडक्टर की सप्लाई में कमी के कारण Maruti Suzuki सितंबर उत्पादन में करेगी 60% कटौती

सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से सितंबर महीनें में कंपनी की हरियाण और गुजरात दोनों इकाइयों में उत्पादन कटौती की जाएगी.

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2021 पर 11:36 AM
सेमीकंडक्टर  की सप्लाई में कमी के कारण Maruti Suzuki सितंबर उत्पादन में करेगी 60% कटौती

भारत की सबसे बड़ी कार मेकरMaruti Suzuki ने सेमीकंडक्टों की सप्लाई में कमी की वजह से सितंबर महीनें में अपने उत्पाद में 60 फीसदी कटौती करने का फैसला लिया है। ये कंपनी द्वारा चिप की सप्लाई की वजह से लगातार दूसरे महीनें की गई उत्पादन कटौती है। कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया है कि सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से सितंबर महीनें में कंपनी के हरियाण और गुजरात स्थित दोनों इकाइयों में उत्पादन में कटौती की जाएगी। इन दोनों इकाइयों में सितंबर महीनें में सिर्फ 40 फीसदी उत्पादन हो सकेगा।

कंपनी नें अपनी पूरी उत्पादन क्षमता नहीं बताई है। लेतिन ये जरूर बताया है कि जुलाई महीनें में कंपनी ने कुल 170,719 यूनिट उत्पादन किया था। कंपनी का अगस्त का उत्पादन जुलाई की तुलना में कम रहने का अनुमान है। क्योंकि अगस्त में गुजरात प्लांट में आंशिक लॉकडाउन था।

बता दें कि 4 अगस्त को कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Suzuki Motor Gujarat (SMG) ने बताया था कि अगस्त लगातार 3 शनिवार उत्पादन नहीं होगा। इसके साथ ही चिप शॉर्टेज की वजह से सिर्फ एक शिफ्ट में काम करने का निर्णय लिया जा सकता है।

गौरतलब है कि SMG पर Suzuki Motor Company, Japan का मालिकाना हक  है। ये Swift और Baleno जैसी फुल्ली बिल्ट कारों की सप्लाई  Maruti Suzuki India (MSIL) को करती है जो इन कारों की बिक्री करती है। अगस्त में पहली बार Maruti ने चिप की कमी की वजह से उत्पादन कम करने की बात कही थी।

LIC में विदेशी निवेश की सीमा 20% तय कर सकती है सरकार

सितंबर में महीनें में मारुति के उत्पादन घटाने की जानकारी उस समय आई है जब कंपनी ने दाम बढ़ाने की भी एलान किया है। कंपनी ने कहा कि वह सितंबर से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने जा रही है। ये कंपनी की तरफ से जनवरी से अबतक की गई चौथी कीमत बढ़ोतरी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें