भारत की सबसे बड़ी कार मेकरMaruti Suzuki ने सेमीकंडक्टों की सप्लाई में कमी की वजह से सितंबर महीनें में अपने उत्पाद में 60 फीसदी कटौती करने का फैसला लिया है। ये कंपनी द्वारा चिप की सप्लाई की वजह से लगातार दूसरे महीनें की गई उत्पादन कटौती है। कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया है कि सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से सितंबर महीनें में कंपनी के हरियाण और गुजरात स्थित दोनों इकाइयों में उत्पादन में कटौती की जाएगी। इन दोनों इकाइयों में सितंबर महीनें में सिर्फ 40 फीसदी उत्पादन हो सकेगा।
