Get App

नजारा टेक्नोलॉजीज ने खरीदी सचिन तेंदुलकर के निवेश वाली कंपनी, जानिए कितने में हुई डील

नजारा टेक्नोलॉजीज ने सचिन तेंदुलकर के निवेश वाली स्मैश एंटरटेनमेंट को खरीदा। यह डील NCLT द्वारा मंजूर IBC के तहत हुई। इससे नजारा को अपना गेमिंग इकोसिस्टम मजबूत करने में मदद मिलेगी। जानिए इस सौदे की पूरी डिटेल।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2025 पर 7:31 PM
नजारा टेक्नोलॉजीज ने खरीदी सचिन तेंदुलकर के निवेश वाली कंपनी, जानिए कितने में हुई डील

नीतिश मितरसेन (Nitish Mittersain) के मालिकाना हक वाली नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies Ltd) ने एक बड़ी डील की है। कंपनी ने स्मैश एंटरटेनमेंट (Smaaash Entertainment Pvt Ltd) को ₹126 करोड़ में खरीद लिया है। यह डील इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी एंड कोड (IBC) के तहत रिजॉल्यूशन प्लान (resolution plan) का हिस्सा थी। स्मैश अब नजारा के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन गई है।

नजारा-स्मैश डील का स्ट्रक्चर क्या है?

Nazara ने डील के तहत दो-स्तरीय निवेश किया:

  • ₹10 करोड़ का इक्विटी निवेश। इसके तहत Nazara ने Smaaash के 1 करोड़ शेयर ₹10 प्रति शेयर की दर से सब्सक्राइब किए।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें