नीतिश मितरसेन (Nitish Mittersain) के मालिकाना हक वाली नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies Ltd) ने एक बड़ी डील की है। कंपनी ने स्मैश एंटरटेनमेंट (Smaaash Entertainment Pvt Ltd) को ₹126 करोड़ में खरीद लिया है। यह डील इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी एंड कोड (IBC) के तहत रिजॉल्यूशन प्लान (resolution plan) का हिस्सा थी। स्मैश अब नजारा के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन गई है।
