NTPC Bonds: सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) 21 जून 2025 को होने वाली अपनी बोर्ड मीटिंग में ₹18,000 करोड़ तक के बॉन्ड जारी करने पर विचार करेगी। कंपनी ने यह जानकारी सोमवार को स्टॉक एक्सचेंजों को दी।
NTPC Bonds: सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) 21 जून 2025 को होने वाली अपनी बोर्ड मीटिंग में ₹18,000 करोड़ तक के बॉन्ड जारी करने पर विचार करेगी। कंपनी ने यह जानकारी सोमवार को स्टॉक एक्सचेंजों को दी।
बॉन्ड से जुटाई जाएगी पूंजी
NTPC यह रकम सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड, टैक्सेबल या टैक्स-फ्री, रिडीमेबल और नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए जुटा सकती है। हालांकि, इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी होगी।
इस प्रस्ताव से कुछ ही दिन पहले NTPC ने ₹4,000 करोड़ के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी करने की घोषणा की थी। ये NCDs 17 जून को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जारी किए जाएंगे। इनका कूपन रेट 6.89% सालाना होगा और अवधि 10 साल 1 दिन यानी 18 जून 2035 तक तय की गई है।
कंपनी ने बताया कि यह रकम कैपिटल एक्सपेंडिचर, मौजूदा कर्ज के पुनर्वित्त (रीफाइनेंसिंग) और सामान्य कॉरपोरेट खर्चों के लिए उपयोग की जाएगी। इन बॉन्ड्स को NSE पर लिस्ट किया जाएगा।
नॉर्थ करनपुरा यूनिट से बढ़ी उत्पादन क्षमता
NTPC ने पिछले सप्ताह झारखंड के चतरा जिले में स्थित नॉर्थ करनपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की यूनिट-3 (660 मेगावाट) का ट्रायल ऑपरेशन पूरा किया। इसके साथ कंपनी की कुल ग्रुप-आधारित स्थापित क्षमता 81,368 मेगावाट हो गई है। वहीं, स्टैंडअलोन बेसिस पर यह 60,266 मेगावाट है। इस कोयला वाले प्रोजेक्ट में कुल तीन यूनिट हैं, हर एक 660 मेगावाट की।
Q4FY24 में मुनाफा बढ़ा, लेकिन अनुमान से कम
वित्तीय मोर्चे पर NTPC का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही (Q4FY24) में 22.6% बढ़कर ₹5,778 करोड़ रहा, जो CNBC-TV18 के ₹5,810 करोड़ के अनुमान से थोड़ा कम है।
कंपनी की कुल आय ₹43,903.7 करोड़ रही, जो पिछली तिमाही की तुलना में 6% ज्यादा है, लेकिन यह भी अनुमान से थोड़ी कम रही। ऑपरेटिंग लेवल पर प्रदर्शन कमजोर रहा – EBITDA 6% घटकर ₹11,255 करोड़ हो गया, और ऑपरेटिंग मार्जिन 28.9% से गिरकर 25.6% पर आ गया।
डिविडेंड और शेयरों का हाल
NTPC ने ₹3.35 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इससे पहले कंपनी ने ₹2.50 के दो अंतरिम डिविडेंड पहले ही दे दिए थे।
वहीं, NTPC का शेयर 16 जून को 0.47% की बढ़त के साथ ₹333.5 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने के दौरान स्टॉक ने 2.80% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, बीते एक साल में स्टॉक 9.78% नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप ₹3.23 लाख करोड़ है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।