Paytm CEO Vijay Shekhar Sharma : फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम की ओनर वन97 कम्युनिकेशंस (One97 communications) का अक्टूबर में लोन डिसबर्शमेंट 3,056 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तुलना में पांच गुना या 387 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने सोमवार, 14 नवंबर को यह जानकारी दी। Paytm द्वारा दिए गए लोन की संख्या तीन गुनी या 161 फीसदी बढ़कर 34 लाख हो गई, जो एबिटडा प्रॉफिटेबिलिटी के नजदीक हैं। पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने कहा, “हम अब अपना लेंडिंग डिस्ट्रीब्यूशन बढ़ा रहे हैं, जिससे फाइनेंशियल इनक्लूजन (financial inclusion) आ सकता है। लेंडिंग के लिए भारी डिमांड, हमारी कम पैठ और लेंडिंग के कंपाउंडिंग नेचर के चलते हम लेंडिंग बिजनेस को लेकर खासे आशावादी हैं।”
सही दिशा में काम कर रही पेटीएम
शर्मा ने कहा, हमें Paytm से की जा रही उम्मीदों के बारे में मालूम है और मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम प्रॉफिटेबिलिटी और फ्री कैश फ्लो के लिहाज सही दिशा में काम कर रहे हैं।
अक्टूबर में पेटीएम प्लेटफॉर्म के जरिये डिसबर्शमेंट सालाना 37,000 करोड़ रुपये के रन रेट से दर्ज किया गया।
Paytm ने मर्चेंट स्टोर्स पर 51 लाख डिवाइस लगाई हैं। कंपनी ने कहा, “सर्विस मॉडल के रूप में हमारे सब्सक्रिप्शन के साथ, ज्यादा से ज्यादा डिवाइस लगने से पेमेंट वॉल्यूम और सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू बढ़ा है। साथ ही हमारा मर्चेंट लोन डिस्ट्रीब्यूशन भी बढ़ रहा है।”
कैसे रहे सितंबर तिमाही के नतीजे
वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) का घाटा सितंबर तिमाही में बढ़कर 571.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 473.5 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी के घाटे में कमी आई है, जो जून तिमाही में 645.4 करोड़ रुपये रहा था। पेटीएम ने सोमवार 7 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारियां दी। Paytm ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 76.2 फीसदी बढ़कर 1,914 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,086 करोड़ रुपये रहा था। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 14 फीसदी दर्ज की गई है।