Zerodha s Nithin Kamath : जिरोधा के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने कहा, जब मैं 21 का था तो मुझे तगड़ा झटका लगा और मैं उस झटके और फिर जो मैंने उधार लिया था, उससे उबरने की सोचने लगा। इससे मैंने जीवन के कई सबक सीखे। भारत के सबसे बड़े स्टॉक ब्रोकिंग हाउस जिरोधा के फाउंडर को मारवाड़ियों के पड़ोस में रहने और उनके साथ दोस्ती करने से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग की जानकारी हुई। उन्होंने कहा, “जब मैं युवा हुआ, मेरे पिता एक बैंक में काम करते थे और उस समय के सभी पॉपुलर IPO में निवेश करते थे।”
भले ही वह एक एक्टिव इनवेस्टर नहीं थे, लेकिन वह घर पर अपने इनवेस्टमेंट के बारे में बात किया करते थे। हालांकि, घर पर स्टॉक्स से जुड़ी उनकी बातचीत ने उनकी इनवेस्टमेंट और ट्रेडिंग जरनी के लिए दूसरे प्रेरक के रूप में काम किया।
कामत ने 17 साल की उम्र में सक्रिय रूप से स्टॉक मार्केट में निवेश शुरू कर दिया था और 21 के होने तक अच्छी पूंजी तैयार कर ली थी। यह इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी क्रैश (Y2K) से पहले की बात है और उन्होंने अपनी पूरी पूंजी गंवा दी थी।
वह कहते हैं, “मुझे लगता है, मैंने मार्केट्स में ट्रेडिंग की तुलना में झटके से ज्यादा सीखा।”
जब उन्होंने लंबी अवधि में महंगाई को पीछे छोड़ने के लिए कम उम्र में इक्विटीज में निवेश शुरू किया, तो वह इसे लेकर सजग थे कि स्किल्स में इनवेस्ट करना अहम है। इक्विटीज में निवेश करने से ज्यादा, स्टडी के समय स्टडी करना और नई स्किल्स हासिल करने में निवेश करना अहम है।
कामत की यह सलाह उन लोगों के लिए है जो 18 साल के हो गए हैं और एक बच्चे की सीमा से ऊपर जा रहे हैं। भले ही बैंक अकाउंट होना और उसमें कैश रखना अच्छी बात है, लेकिन वह अपने बैंक अकाउंट पैसे पड़े रहने देने के खिलाफ सलाह दे रहे हैं।
मनीकंट्रोल से बातचीत में, वह युवाओं को पांच प्वाइंट्स को याद रखने की सलाह देते हैं।
निवेश करिए और इसे आदत बनाइए
जवानी के वर्षों का लुत्फ उठाना और जीना अहम है, लेकिन अपनी पॉकेट मनी को छोटे-छोटे भागों में सेविंग की आदत बनाना भी अहम है। जीवन के शुरुआती वर्षों में सेविंग और इनवेस्टिंग की आदत बनाना लक्ष्य हो।
अगर आप बास्केटबाल को प्यार करते हैं तो एक टिकट खरीदिए और बास्केटबाल टूर्नामेंट देखने जाइए। वह कहते हैं, “लेकिन क्या किसी कॉलेज में पढ़ रहे शख्स को आईफोन खरीदने में पॉकेट मनी का इस्तेमाल करना चाहिए? नहीं, इससे क्वालिटी ऑफ लाइफ नहीं सुधरती।”
index funds में निवेश
वित्तीय अनुशासन विकसित करने के लिए म्यूचुअल फंड्स में कम मात्रा में निवेश करना एक अच्छा तरीका है। न्यूजपेपर्स से ट्रैकिंग के साथ इंडेक्स फंड्स में निवेश से आपको मार्केट का स्वरूप समझ में आएगा।
कर्ज लेने में निवेश न करें
भले ही कोशिश करना और विभिन्न चीजों के साथ प्रयोग करना अहम है, लेकिन यह समझना भी जरूरी है कि ऐसा उधार लेकर नहीं किया जाना चाहिए।
स्किल्स विकसित करने पर रहे जोर
कामत कहते हैं, उत्सुकता पहली और सबसे जरूरी स्किल है जो किसी भी क्षेत्र में बेहतर बनने में सक्षम बनाने के लिए विकसित करने की जरूरत है।
मैं अपने छह साल के बेटे को भी यही बताना चाहता हूं। कई लोग पैसे पर बहुत ज्यादा जोर देकर बड़ी गलती कहते हैं। सिर्फ इक्विटी और mutual funds में निवेश करने पर जोर न दें। अपने आप में निवेश करें। स्किल डेवलपमेंट पर जोर दें।