किसने कहा आप करोड़पति नहीं बन सकते!! नितिन कामत की मानेंगे तो पैसों की नहीं होगी कमी
आप जितना जल्द निवेश करना शुरू करते हैं, आपका पैसा लंबी अवधि में उतना ही ज्यादा बढ़ेगा। लंबी अवधि में सिर्फ शेयरों का रिटर्न इनफ्लेशन के मुकाबले ज्यादा रहता है। इसलिए इक्विटी में आपको जरूर निवेश करना चाहिए
Nithin Kamath ने 17 साल की उम्र से शेयरों में निवेश करना शुरू कर दिया था।
Zerodha के फाउंडर और सीईओ Nithin Kamath ने एक बात बहुत कम उम्र में समझ ली थी। वह यह कि पैसे को हमारे लिए काम करना चाहिए (Money should work for us.)। उन्होंने 17 की उम्र से शेयरों में निवेश करना शुरू कर दिया था। वह जानते थे कि लंबी अवधि में सिर्फ शेयरों का रिटर्न इनफ्लेशन के मुकाबले ज्यादा रहता है।
कामत का यह भी कहना है कि हमें सबसे पहले स्किल में इनवेस्ट करना चाहिए। उनका कहना है, "जब उम्र पढ़ाई की हो तो हमें शेयरों में इनवेस्ट करने की जगह पढ़ाई और नए स्किल सीखने में निवेश करना चाहिए।"
बच्चों के लिए उनकी एक खास सलाह है। उनका कहना है कि अगर आपने 18 साल की उम्र पूरी कर ली है तो आपको एक बैंक अकाउंट ओपन करना चाहिए। फिर, पॉकेट मनी के पैसे उसमें रखने चाहिए। फिर, उस पैसे का इस्तेमाल निवेश के लिए करना चाहिए।
आप जितना जल्द निवेश करना शुरू करते हैं, आपका पैसा लंबी अवधि में उतना ही ज्यादा बढ़ेगा। उदाहरण के लिए आपने जल्द निवेश करना शुरू किया और 50,000 रुपये इनवेस्ट किया। आपने यह निवेश 20 साल तक बनाए रखा तो सालाना 12 फीसदी रिटर्न पर आपको पैसे बढ़कर 4.82 लाख हो जाएंगे।
अगर आप देर से निवेश शुरू करते हैं आपके पास सिर्फ 10 साल का समय है तो आपका पैसा बढ़कर सिर्फ 1.55 लाख रुपये होगा। यह कंपाउंडिंग की ताकत है।
रुपी विद रुषभ इनवेस्टमेंट सर्विसेज के फाउंडर रुषभ देसाई कहते हैं, "न सिर्फ आपको निवेश की शुरुआत जल्द करनी चाहिए बल्कि आपको हर साल अपने इनवेस्टमेंट को बढ़ाना भी चाहिए। अगर 18 साल की उम्र में आप हर महीने 500 रुपये इनवेस्ट करते हैं और 30 साल तक हर साल इसे 10 फीसदी बढ़ाते हैं तो आप एक शानदार फंड तैयार कर सकते हैं। यह फाइनेंशियल गोल हासिल करने में आपकी मदद करेगा।"
रेगुलर इनवेस्टिंग को आदत बना लें
इनवेस्टमेंट को हैबिट बनाना बहुत जरूरी है। कामत का कहना है कि समय के साथ आपके गोल बदलते रहते हैं। आप ट्रेवल करना चाहते हैं। एक कार खरीदना चाहते हैं या कोई महंगा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। इसके लिए आपको पैसे चाहिए। अनुशासित रूप से निवेश करने से आप अपने अपने फाइनेंशियल गोल को आसानी से पूरे कर सकते हैं।
देसाई का कहना है कि ऐसा करने का आसान रास्ता है। आपको SIP के जरिए फ्लेक्सी-कैप या लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए। आप चाहें तो दोनों फंडों में निवेश शुरू कर सकते हैं। आपको अपनी पॉकेट मनी का कम से कम 25 फीसदी इन फंडों में डालना होगा। नौकरी लगने के बाद भी आपको सैलरी का कुछ हिस्सा अलग कर देना होगा। उसे इन फंडों में निवेश करते रहना होगा।
पर्सनल फाइनेंस की थोड़ी जानकारी है जरूरी
18 साल के होने पर आप एडल्ट हो जाएंगे। फिर, आप बगैर किसी की मदद के निवेश के अपने फैसले खुद लेने की स्थिति में आ जाएंगे। लेकिन, इसके लिए वित्तीय साक्षरता बहुत जरूरी है। आपको पर्सनल फाइनेंस के बारे में थोड़ा जानना होगा। ऐसी कई बुक्स हैं, जो पैसे के मामले में आपकी मदद कर सकती हैं। मनीकंट्रोल ने ऐसी कुछ किताबों की लिस्ट तैयार की है:
Let's Talk Money
इसे मोनिका हलान ने लिखा है
If God was your Financial Planner
इसे सुरेशन सदगोपन ने लिखा है
Yours Financially
इसे कल्पेश एशर ने लिखा है
Happily Insured
इसे कपिल मेहता ने लिखा है
The Wisest Owl
इसे अनुपम गुप्ता ने लिखा है
गलतियां करने से नहीं डरें
आपको छोटे अमाउंट से निवेश शुरू करना ठीक रहेगा। फिर, उसके अनुभव से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। आप सेविंग्स अकाउंट की तरह एक डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। हाल में कई युवाओं ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना शुरू किया है। लेकिन, हमारी सलाह है कि आपको इसमें सिर्फ उतने ही पैसे लगाने चाहिए, जिसके डूबने का रिस्क आप ले सकते हैं।