Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना के तहत 21 से 65 साल की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की वित्तीय मदद दी जाती है। इस योजना के लिए पात्र होने की शर्त है कि परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये से कम हो। हालांकि, इस योजना के लिए ई-केवाईसी (Electronic Verification) करना अब अनिवार्य हो गया है। ई-केवाईसी आधार कार्ड के जरिए होता है। इससे सीधे महिलाओं के बैंक खाते में अमाउंट भेजा जाता है।
ई-केवाईसी प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हुई थी और इसे दो महीने के अंदर पूरा करना जरूरी है। अगर समय पर नहीं किया गया, तो योजना का पैसा बैंक खाते में नहीं आएगा। सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि लगभग 26 लाख लाभार्थी गलत पाए गए थे। ई-केवाईसी से यह तय होगा कि योजना का लाभ सिर्फ सही और पात्र महिलाओं को ही मिले।
साथ ही, सरकार ने धोखाधड़ी से सावधान रहने की चेतावनी दी है। कई फर्जी वेबसाइटें महिलाएं को फंसाने की कोशिश कर रही हैं। इसलिए लाभार्थियों को सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही ई-केवाईसी पूरी करनी चाहिए। इस योजना के तहत करीब 2.25 करोड़ महिलाओं को मदद दी जा रही है। समय पर ई-केवाईसी करने से न केवल योजना का लाभ लगातार मिलेगा, बल्कि किसी भी धोखाधड़ी से बचाव भी होगा।