Credit Cards

Zerodha के सीईओ नितिन कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बताया "खतरनाक नशे की लत", दिए ये टिप्स

Zerodha के सीईओ Nithin Kamath ने कहा कि लाइक और शेयर से मिलने वाले खुशी एक ऐसी नशे की लत है, जो आपको इसका आदी बना देती है

अपडेटेड Nov 08, 2022 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
नितिन कामत, Zerodha के को-फाउंडर और सीईओ

ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति को बिना उसकी लत लगे हुए मैनेज करना उनके जीवन के सबसे कठिन कामों में से एक रहा है। ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी सक्रिय रहने वाले अरबपति उद्योगपति ने बताया कि लाइक और शेयर से जो खुशी मिलती है वह एक "खतरनाक नशे की लत" है। नितिन कामत ने एक ट्वीट में बताया, "मेरे जीवन के सबसे कठिन कामों से एक सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बनाने की कोशिश करते समय खुद को उसकी लत लगाने से बचाना था।"

नितिन कामत ने क्या कहा?

Nithin Kamath ने आगे कहा, "लाइक और शेयर से मिलने वाले खुशी एक ऐसी नशे की लत है, जो आपको इसका आदी बना देती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने काफी शानदार तरीके से काम करते हुए हम इस तरह से ढाल दिया है।"

सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने की इच्छा पर बात करते हुए नितिन कामत ने कहा कि वह जरूरत नहीं होने पर भी लगातार कंटेंट पोस्ट करते रहते थे। साथ ही दर्शकों को इंगेज रखने के लिए अच्छे कंटेंट बनाने को लेकर भी दबाव बना रहता है।


यह भी पढ़ें- Analyst's favourite shares: ये कंपनियां नवंबर में बनी हुई हैं एनालिस्ट्स की डार्लिंग्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

'कंटेंट की क्वालिटी के साथ ऑडियंस की क्वालिटी भी जाएगी नीचे'

Zerodha के सीईओ ने कहा, "मैं खुद को याद दिलाता रहता हूं कि अगर कंटेंट की क्वालिटी नीचे जाएगी, तो उसके साथ ऑडियंस की क्वालिटी भी नीचे जाएगी। जहां जरूरी नहीं है, वहां भी कुछ कहने की इच्छा को रोकने के लिए यह याद करना जरूरी है।" उन्होंने आगे कहा, "यह बातें मैं खुद के लिए और अपने एक बेहद स्मार्ट दोस्त के लिए नोट के तौर पर शेयर कर रहा हूं, जो इस मुख्य बात को भूल रहा है।"

Zerodha के को-फाउंडर नितिन कामत के इस ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं-

रिटायरमेंट क्राइसिस’ के लिए युवाओं को दिए थे टिप्स

इससे पहले जीरोधा के कोफाउंडर नितिन कामत ने रिटायरमेंट के संकट से बचने के लिए युवाओं को कुछ अहम टिप्स दिए थे। कामत ने कहा कि अब ज्यादा समय तक जीवन जीने की संभावनाएं बढ़ रही है और रिटायरमेंट की उम्र घट रही है। अगले 20 साल में प्रोफेशनल्स को रिटायरमेंट के बाद 30 साल की उम्र का सामना करना पड़ सकता है, जब उनके पास कोई इनकम का सोर्स नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि युवाओं को रिटायरमेंट के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने सेविंग्स बैंक एफडी, इंडेक्स फंड, स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए। कर्ज या लोन लेना से बचना चाहिए। परिवार के सभी सदस्यों के लिए हेल्थ बीमा लेना चाहिए।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 08, 2022 4:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।