Paytm के एमडी और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने कंपनी के शेयरों के बारे में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी कंपनी शेयरों की कीमतों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करती है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी का मैनेजमेंट पेटीएम को प्रॉफिट में लाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने ये बाते शुक्रवार को कंपनी के शेयरधारकों से कही। One97 Communications Limited पेटीएम ब्रांड नाम से डिजिटल सेवाएं ऑफर करती है।
Paytm की 22वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शर्मा ने कहा कि 2018-19 तक कंपनी विस्तार के चरण में थी। इसने 2019-20 से मुनाफा कमाने पर फोकस किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी पहले बता चुकी है कि वह अगले साल सितंबर में खत्म होने वाली तिमाही में ऑपरेशन प्रॉफिट में आ जाएगी। इस मीटिंग में शामिल शेयरहोल्डर्स ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, "शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव को हम प्रभावित करने की कोशिश नहीं करते। इसके कई कारण है। कंपनी का मुनाफे में आना इसका एक बड़ा कारण है। कंपनी के ग्रोथ प्लान की भी इसमें बड़ी भूमिका है। लेकिन, शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव के लिए सिर्फ यही दो कारण जिम्मेदार नहीं हैं।"
शर्मा ने कहा, "मैक्रो, माइक्रो, इंटरनेशनल इनवेस्टर्स और कई दूसरे सेंटीमेंट्स शेयरों की कीमतों पर बड़ा असर डालते हैं।" शेयरहोल्डर्स के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट कोशिश कर रहा है कि कंपनी मुनाफा कमाना शुरू कर दे। बिजनेस के विस्तार के लिए अच्छा प्रॉफिट जरूरी है।
एजीएम में One97 Communications के शेयरधारकों ने मैनेजमेंट से कंपनी के फ्यूचर के बारे में कई सवाल पूछे। उन्होंने कंपनी के मैनेजमेंट से पूछा कि कंपनी किस तरह मुनाफे में आएगी। उन्होंने यह भी पूछा कि पेटीएम के शेयर कब 2150 रुपये के आईपीओ के प्राइस तक पहुंचेंगे।
शुक्रवार को पेटीएम के शेयर 771 रुपये पर बंद हुए। एजीएम में कुछ शेयरधारकों ने कंपनी के बिजनेस मॉडल में भरोसा जताया, जबकि कुछ ने शेयरों की कीमतों में आई गिरावट से हुए लॉस पर नाखुशी जताई।
मनजीत सिंह नाम के एक शेयरहोल्डर ने कहा कि पेटीएम का बिजनेस मॉडल अच्छा है और ब्रांड भी हर जगह दिखता है, लेकिन शेयर की कीमतें आईपीओ के लेवल से बहुत नीचे आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी को इस बारे में सोचना चाहिए। दूसरे शेयरधारक बिमल कुमार ने पूछा कि कंपनी कब तक लॉस से उबर जाएंगी। उन्होंने यह भी पूछा कि वे कौन लोग हैं, जिन्होंने कंपनी के शेयर की वैल्यू 2150 रुपये तय की थी।