पिरामल ग्रुप और इंडिया रीसर्जेंस फंड (IndiaRF), केमिकल्स बनाने वाली कंपनी एंथिया एरोमैटिक्स में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने की तैयारी में है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि यह सौदा 12.5 डॉलर में हो सकता है। IndiaRF की स्पॉन्सर बेन कैपिटल है। सूत्रों के मुताबिक, ICICI वेंचर्स अपना पूरा माइनरिटी स्टेक एंथिया में बेच रही है, जबकि प्रमोटर्स की कंपनी में छोटी होल्डिंग बनी रहेगी। IndiaRF एक स्पेशल सिचुएशन फंड है और यह अपने ऑपरेशंस के टर्नअराउंड के लिए नई पूंजी लगाएगी।
