पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) आनेवाले हफ्ते में आईपीओ शेयर एलॉटमेंट का एलान कर सकता है। PowerGrid InvIT आईपीओ में मजबूत खरीदारी देखने को मिली थी। यह किसी सरकारी कंपनी द्वारा लाया गया पहला InvIT आईपीओ था।
पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) आनेवाले हफ्ते में आईपीओ शेयर एलॉटमेंट का एलान कर सकता है। PowerGrid InvIT आईपीओ में मजबूत खरीदारी देखने को मिली थी। यह किसी सरकारी कंपनी द्वारा लाया गया पहला InvIT आईपीओ था।
यह आईपीओ 4.83 गुना भरा था। PowerGrid InvIT का आईपीओ 29 अप्रैल को खुलकर 3 मई 2021 को बंद हुआ था।
इस इश्यू को संस्थागत निवेशकों (FIIs, DFIs,बैंक, इंश्योरेंस कंपनियां, MFs) और दूसरे निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इश्यू का संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 4.63 गुना और दूसरे निवेशकों का हिस्सा 5.07 गुना भरा था।
PowerGrid InvIT आईपीओ के जरिए Power Grid Corporation of India ने 7,735 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस आईपीओ में शेयरों के फ्रेश इश्यू से 4,993.48 करोड़ रुपये और बाकी ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाए गए हैं।
आईपीओ से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए इनिसियल पोर्टफोलियो एसेट को लोन देने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी के सामान्य कॉर्पोरेट जरुरतों को पूरा करने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल होगा।
कैसे चेक करें स्टेटस
prospectus में उपलब्ध शेड्यूल के मुताबिक कंपनी मर्चेंट बैंकों की सलाह से 10 मई के आसपास शेयर एलॉटमेंट के आधार को अंतिम रुप देगी। निवेशक अपना एलॉटमेंट स्टेटस IPO registrars के वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यहां पर आप आईपीओ का नाम सिलेक्ट करें। इसके बाद अपना DP ID/DP Client ID या PAN डालें ।
अगर आप एप्लिकेशन नंबर का विकल्प चुनते हैं तो सबसे पहले एप्लिकेशन टाइप (ASBA या Non ASBA) सेलेक्ट करना होगा और फिर एप्लिकेशन नंबर डालना होगा।अगर आप DP ID या Client ID चुना है तो पहले अपनी डिपॉजिटरी NSDL या CDSL चुनना होगा। इसके बाद आपको अपनी ID डालना है। इसके बाद कैप्चा डालकर सबमिट करेंगे और आपका स्टेटस आपको बता चल जाएगा।
जिन लोगों को आईपीओ में शेयर नहीं मिले हैं उनको 11 मई कआसपास अपना पैसा वापस मिल जाएगा। PowerGrid InvIT की लिस्टिंग 17 मई 2021 के आसपास होगी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।