Credit Cards

राधाकिशन दमानी ने Health & Glow को खरीदा, 750 करोड़ में हुई डील

इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, दमानी ने यह डील राजन रहेजा और हेमेंद्र कोठारी के फैमिली ऑफिस से की है। हेल्थ एंड ग्लो ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट में काम करती है। यह सौदा 700-750 करोड़ रुपये में हुआ है। हेल्थ एंड ग्लो की स्थापना 1997 में हुई थी और यह इसका हेडक्वॉर्टर चेन्नई में है। कंपनी के विभिन्न भारतीय शहरों में 175 से भी ज्यादा स्टोर हैं।

अपडेटेड Jul 21, 2023 पर 9:13 PM
Story continues below Advertisement
राधाकिशन दमानी जाने-माने निवेशक और एवेन्यू सुपरमार्ट्स के फाउंडर हैं।

जाने-माने निवेशक और एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के फाउंडर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) ने बेंगलुरु की कंपनी हेल्थ एंड ग्लो (Health and Glow) का अधिग्रहण किया है। इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, दमानी ने यह डील राजन रहेजा और हेमेंद्र कोठारी के फैमिली ऑफिस से की है। हेल्थ एंड ग्लो ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट में काम करती है। यह सौदा 700-750 करोड़ रुपये में हुआ है।

उद्योगपति राजन रहेजा की दिलचस्पी सीमेंट, टाइल्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटोमोटिव और इंश्योरेंस आदि बिजनेस में है। रहेजा की क्यूबीआई जनरल इंश्योरेंस में भी हिस्सेदारी है और इसमें वह ऑस्ट्रेलिया की कंपनी क्यूबीआई इंश्योरेंस (QBE Insurance) के साथ पार्टनर हैं। उनका केबल टीवी वेंचर हैथवे रिलायंस इंडस्ट्री को बेचा जा चुका है।

जाने-माने इनवेस्टमेंट बैंकर हेमेंद्र कोठारी डीएसपी इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (DSP Investment Managers) के प्रमुख हैं। डीएसपी इनवेस्टमेंट मैनेजर्स 1.5 करोड़ डॉलर के एसेट को मैनेजर करती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1995 में उन्होंने मेरिल लिंच (Merrill Lynch) के साथ भी पार्टनरशिप की थी, लेकिन 2005 से 2009 के दौरान उन्होंने अपनी 57 पर्सेंट हिस्सेदारी बेच दी।


हेल्थ एंड ग्लो

हेल्थ एंड ग्लो की स्थापना 1997 में हुई थी और यह इसका हेडक्वॉर्टर चेन्नई में है। कंपनी के विभिन्न भारतीय शहरों में 175 से भी ज्यादा स्टोर हैं। इन शहरों में बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, कोचीन, कोलकाता, भोपाल, भुवनेश्वर, हैदराबाद आदि शामिल हैं। फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी की सेल्स 370 करोड़ रुपये थी और उसका EITDA मार्जिन 15 पर्सेंट था।

कंपनी के मैनेजमेंट के मुताबिक, उसका फोकस पर्सनल केयर प्रॉडक्ट्स, प्रॉडक्ट्स में इनोवेशन और ज्यादा से ज्यादा जगहों पर अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर है। यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल (Euromonitor International) के मुताबिक, भारत का ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट 2023 तक 18.3 अरब डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है। Nykaa जैसे नए और ज्यादा फंडिंग वाले खिलाड़ियों ने भी हाल के वर्षों में इस सेक्टर में अपना पहचान बनाई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।