Get App

हैथवे, डेन में हिस्सेदारी खरीदेगी जियो

रिलायंस जियो डेन नेटवर्क्स की 66 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी तो वहीं हैथवे की 51.34 फीसदी हिस्सेदारी ली जाएगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 19, 2018 पर 8:39 AM
हैथवे, डेन में हिस्सेदारी खरीदेगी जियो

रिलायंस जियो ने हैथवे और डेन नेटवर्क में हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है। कंपनी डेन नेटवर्क्स की 66 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी तो वहीं हैथवे की 51.34 फीसदी हिस्सेदारी ली जाएगी। हैथवे रिलायंस जियो को 32.35 रुपये के भाव पर 90.8 करोड़ शेयर जारी करेगी। वहीं डेन नेटवर्क्स में कंपनी 2290 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खरीदेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएफओ आलोक अग्रवाल ने कहा कि डील से विस्तार में मदद मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें