RIL ने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस के डिमर्जर और लिस्टिंग का किया ऐलान, शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे नई कंपनी के कितने शेयर?

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऐलान किया कि वह अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज अंडरटेकिंग को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड (RSIL) में डिमर्ज करेगी और उसे जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड यानी JFSL नाम देगी

अपडेटेड Oct 21, 2022 पर 11:17 PM
Story continues below Advertisement
RIL के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस की लिस्टिंग के ऐलान से साफ हो गया है कि वह इस बिजनेस में बड़ा दांव लगाने जा रही है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार, 21 अक्टूबर को ऐलान किया कि वह अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज अंडरटेकिंग को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड (RSIL) में डिमर्ज करेगी और उसे जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Limited) यानी JFSL नाम देगी।

    Reliance Industries ने कहा कि JFSL भारतीय स्टॉक एक्सचेंजेस में लिस्ट कराया जाएगा। RIL ने एक बयान में कहा, “रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज हुई एक मीटिंग में आरआईएल, रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट्स लि. (RSIL) और उनके संबंधित शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स (स्कीम) के बीच स्कीम ऑफ अरेंजमेंट्स को मंजूरी दे दी गई है। इसकी शर्तों के तहत, RIL अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज अंडरटेकिंग को RSIL (जिसका नाम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड यानी JFSL कर दिया जाएगा) में डिमर्ज कर देगी। JFSL को भारतीय स्टॉक एक्सचेंजेस में लिस्ट कराया जाएगा।”

    आरआईएल का कौन सा निवेश होगा ट्रांसफर


    RSIL वर्तमान में RIL के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है और RBI में रजिस्टर्ड नॉन डिपॉजिट टेकिंग सिस्टमिकली इंपोर्टेंट (ND-SI) नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है।

    कंपनी के मुताबिक, उसकी फाइनेंशियल सर्विसेज अंडरटेकिंग की एक डिवीजन में Reliance Industrial Investments and Holdings Limited ("RIIHL") में आरआईएल के निवेश को जेएफएसएल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

    Reliance Retail को 36% ग्रोथ के साथ 2,305 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड प्रॉफिट, जानिए कितना बढ़ा रेवेन्यू

    बयान में बताया गया है कि RIIHL को पेट्रोलियम ट्रस्ट और रिलायंस सर्विसेज एंड  होल्डिंग्स लिमिटेड (Reliance Services and Holdings Limited) में अपने इंटरेस्ट के कारण RIL के 6.1 फीसदी शेयरों का फायदा होगा।

    क्या काम करेगी JFSL

    यह भी कहा गया कि JFSL कंज्यूमर्स, मर्चेंट्स आदि को लेंडिंग के साथ ही इंश्योरेंस, पेमेंट्स, डिजिटल ब्रोकिंग और एसेट मैनेजमेंट जैसे अन्य फाइनेंशियल सर्विसेज वर्टिकल्स को कम से कम तीन साल के बिजनेस ऑपरेशन के लिए समर्थन देने के लिए जरूरी रेगुलेटरी कैपिटल उपलब्ध कराएगी।

    RIL के शेयरहोल्डर्स को नई कंपनी का एक शेयर

    कंपनी ने कहा, डिमर्जर स्कीम के तहत आरआईएल के शेयरहोल्डर्स को RIL में एक (1) फुली पेड अप इक्विटी शेयर पर JSFL का 10 रुपये फेसवैल्यू वाला एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर दिया जाएगा। बोर्ड ने कहा कि यह एनटाइटिलमेंट रेश्यो (“Entitlement Ratio”) स्वतंत्र वैल्युअर और मर्चेंट बैंकर्स की सिफारिशों के आधार पर तय किया गया है।

    इस पर आरआईएल के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा, JFS वास्तव में परिवर्तनकारी, कंज्यूमर केंद्रित और डिजिटल फर्स्ट फाइनेंशियल एंटरप्राइज होगा, जो सभी भारतीयों को सरल, सस्ते, नए फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोडक्ट्स की पेशकश करेगा।

    डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

    Mohit Parashar

    Mohit Parashar

    First Published: Oct 21, 2022 11:16 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।