Reliance Retail Result : रिलायंस रिटेल ने सितंबर, 2022 में समाप्त तिमाही 36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,305 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिटेल कंपनी का तिमाही के दौरान सालाना आधार पर रेवेन्यू 42.9 फीसदी बढ़कर 64,920 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। रिलायंस रिटेल का एबिटडा सालाना आधार पर 51.2 फीसदी की ग्रोथ के साथ 4,404 करोड़ रुपये रहा।
एबिटडा में 75 फीसदी की बढ़ोतरी
वहीं, जुलाई-सितंबर, 2022 तिमाही के दौरान ऑपरेशन से एबिटडा सालाना आधार पर 75.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,286 करोड़ रुपये रहा। बीते साल की समान तिमाही की तुलना में मार्जिन में 130 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार दर्ज किया गया।
इन वजहों से अच्छे रहे नतीजे
रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, “फुटफाल में सुधार, नए स्टोर जुड़ने और डिजिटल इंटिग्रेशन के दम पर हमारे रिटेल बिजनेस के प्रदर्शन में रिकॉर्ड सुधार देखने को मिला। Reliance Retail पूरी कंजम्प्शन बास्केट और प्राइस के लिहाज से शॉपिंग का बेहतरीन अनुभव और वैल्यू उपलब्ध करा रही है।”
तिमाही के दौरान Reliance Retail ने रिकॉर्ड रेवेन्यू और प्रॉफिट दर्ज किया। इसके साथ ही 9.2 मिलियन वर्ग फुट एरिया के साथ 795 नए स्टोर खुलने से स्टोर नेटवर्क में इजाफा हुआ। अब कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या 16,617 स्टोर हो गई है।