RIL Q2 results: ऑयल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर तक दखल रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने 21 अक्टूबर को सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे पेश किए। कंपनी के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट की ग्रोथ साल-दर-साल आधार पर फ्लैट (ज्यादा उतारचढ़ाव नहीं) रहा। सितंबर 2022 तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13656 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 13,680 करोड़ रुपए था।
पेट्रोकेमिकल कंपनी का रेवेन्यू 33.7% बढ़कर 2.32 लाख करोड़ रुपए रहा। एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि प्रॉफिट ग्रोथ 12% बढ़कर 15,263 करोड़ रुपए रह सकती है। जबकि सेल्स 34% ग्रोथ के साथ 2.25 लाख करोड़ रुपए रहने की उम्मीद थी।
जानिए कैसे रहें RIL के नतीजे?
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया, सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14.5% बढ़कर 34,663 करोड़ रुपए रहा। जुलाई में सरकार ने क्रूड पर अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाने का असर कंपनी के कारोबार पर पड़ा है।
कंपनी ने बताया कि स्पेशल एक्साइज ड्यूटी को हटाकर देखें तो कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर 2022 तिमाही में 27.8% बढ़कर 38,702 करोड़ रुपए रहे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा, "कंज्यूमर बिजनेस के रिकॉर्ड परफॉर्मेंस को देखकर मैं बहुत खुश हूं। ये कारोबार हर तिमाही में मील के नए पत्थर छू रहे हैं।"
रिलायंस जियो के नतीजे कैसे रहे
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा कर दी है। सितंबर तिमाही के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,528 करोड़ रुपये रहा था।
रिलायंस की टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो की सितंबर तिमाही में ऑपरेशंस से आय 20 प्रतिशत बढ़कर 22,521 करोड़ रुपये हो गई। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की आय 18,731 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में रिलायंस जियो का मुनाफा 4.2 प्रतिशत बढ़कर 4518 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4335 करोड़ रुपये रहा था।
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)