Get App

सीरम इंस्टीट्यूट की पूनावाला फैमिली ने पिछले वर्ष ठुकराई थी एक अरब डॉलर की डील

सीरम इंस्टीट्यूट ने यह फैसला ऐसे समय में किया था जब उसे कोविडशील्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाने में मुश्किल हो रही थी। कंपनी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से अनुदान मिला था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 05, 2021 पर 4:49 PM
सीरम इंस्टीट्यूट की पूनावाला फैमिली ने पिछले वर्ष ठुकराई थी एक अरब डॉलर की डील

कोरोना की वैक्सीन को भारत और दुनिया के कई देशों में सप्लाई कर रही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की मालिक पूनावाला फैमिली ने पिछले वर्ष अक्टूबर में एक अरब डॉलर के इक्विटी इनवेस्टमेंट की डील ठुकरा दी थी। वैल्यूएशन को लेकर सहमति नहीं बनने के कारण कंपनी ने अंतिम दौर में डील करने से मना कर दिया था।

इस बारे में हिंदुस्तान टाइम्स ने इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में बताया है कि पूनावाला फैमिली अधिक वैल्यूएशन चाहती थी। इस डील की पेशकश TPG कैपिटल, अबु धाबी के ADQ और सऊदी अरब के पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड (PIF) ने की थी।

एक सूत्र ने समाचार पत्र को बताया, "पूनावाला फैमिली ने अपनी नई सब्सिडियरी के लिए 10 अरब डॉलर का वैल्यूएशन मांगा था। इस सब्सिडियरी के तहत  कोरोना की वैक्सीन के साथ ही SII की नई वैक्सीन के बिजनेस को लाया जाना था।"

कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय में किया था जब उसे कोविडशील्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाने में मुश्किल हो रही थी।

मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सका है।

SII में हिस्सेदारी नहीं बेचने का कारण बिल एंड मेंलिडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से दिया गया अनुदान भी हो सकता है। सितंबर 2020 में फाउंडेशन ने कम संसाधनों वाले देशों को कोरोना की 10 करोड़ अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए SII को 15 करोड़ डॉलर का अनुदान दिया था।

कोरोना की वैक्सीन के डिवेलपमेंट और प्रोडक्शन के लिए SII ने एस्ट्राजेनेका और नोवावैक्स सहित कुछ फार्मास्युटिकल कंपनियों के साथ एग्रीमेंट किए हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें