Mangal Ast 2025: मंगल ग्रह को जातक के जीवन में साहस और पराक्रम का कारक माना जाता है। यही वजह है कि ज्योतिष में इन्हें ग्रहों का सेनापति का दर्जा दिया गया है। मंगल ग्रह आज यानी 6 नवंबर को अपनी स्वराशि वृश्चिक में अस्त हो गए हैं। इनके अस्त होने से कई राशियों के जीवन में पराशानी खड़ी हो सकती है। मंगल के अस्त होने से पंच महापुरुष योगों में से एक रुचक योग का निर्माण हो रहा है। आइए जानें ग्रह के अस्त होने का क्या अर्थ है और कौन सी राशियां हैं, जिनके जीवन में इससे परेशानी आ सकती है।
