KSHITIJ ANAND

पिछले  हफ्ते भारतीय बाजारों में लाल निशान देखने को मिला और अहम इंडेक्स अपने सपोर्ट लेवल से नीचे फिसल गया लेकिन ब्रॉर्डर मार्केट (Small औऱ midcaps शेयर) ने सेंसेक्स औऱ निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी कल S&P BSE सेसेंक्स 47000 के नीचे बंद हुआ वहीं Nifty50 भी 13700 के नीचे फिसल गया।

29 जनवरी 2021 को  समाप्त हफ्ते में S&P BSE और  Nifty 50 दोनों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। वहीं इसी अवधि में S&P BSE मिडकैप इंडेक्स में 3.6 फीसदी और S&P BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

कमजोर ग्लोबल संकेत और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया है।  FIIs ने इंडियन इक्विविटी मार्केट में कैश सेगमेंट में 12000 करोड रुपये से ज्यादा की बिकवाली की।

Geojit Financial Services के  विनोद नायर ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि पिछले पूरे सप्ताह के दौरान बाजार नेगेटिव जोन में रहा। इसकी  वजह कमजोर ग्लोबल संकेत और FIIs की बिकवाली रही। यूनियन बजट (Union Budget) के पहले बाजार में घरेलू और विदेशी दोनों तरह के फंडों में से बिकवाली देखने को मिली।

उन्होंने आगे कहा कि फिर से लॉकडाउन लागू होने की वजह से इकोनॉमिक रिकवरी की उम्मीदों को झटका लगने और अमेरिकी बाजार में सट्टेबाजी की गतिविधियों के चलते ग्लोबल सेटिमेंट कमजोर पड़ते नजर आए। कल पेश हुए इकोनॉमी सर्वे में भारत में V-shape रिकवरी और वित्त वर्ष 2022 में  GDP ग्रोथ 11 फीसदी पर रहने के संकेत दिए गए है।

बाजार के नजरिए से देखें तो 1 फरवरी 2021 को पेश होने वाला बजट और दिसंबर तिमाही के नतीजे काफी अहम है। बता दें कि इस तिमाही में अब तक आए अधिकांश नतीजे उम्मीद के अनुरुप और स्टेबल रहे हैं। अब 1 फरवरी से 5 फरवरी 2021 के बीच 400 से ज्यादा कंपनियां अपने नतीजे पेश करेंगी। तकनीकी रुप से देखें तो  Nifty50 ने 14000 से 13800 के स्तर के बीच अहम सपोर्ट लेवल से ब्रेकआउट दिया है। निफ्टी  13750 (50-Days SMA) के अहम सपोर्ट स्तर से नीचे फिसल गया है। इसका 50-Days EMA भी 13700 पर ही है।

बाजार दिग्गजों की सलाह है कि निवेश करते वक्त सतर्क नजरिया अपनाएं और निफ्टी के 13400 के अहम सपोर्ट पर नजर रखें। 14000 से ऊपर की कोई क्लोजिंग बुल्स में कुछ जोश भर सकती है।

ICICI direct के धर्मेश शाह ने मनीकंट्रोल से बात करते हुए कहा कि अहम सूचकांकों में 29 जनवरी 2021 को समाप्त हफ्ते में मुनाफावसूली देखने को मिली और निफ्टी 13635 के आसपास बंद हुआ था। निफ्टी में 1 हफ्ते में करीब 5 फीसदी की  गिरावट देखने को मिली लेकिन इसी बीच लॉर्जकैप के मुकाबले स्मॉल और मिडकैप शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। बजट के पहले आई प्रॉफिट बुकिंग बाजार के लिए स्वस्थ संकेत है। धर्मेश शाह का मानना है कि निफ्टी की 14000 से ऊपर की कोई क्लोजिंग इसके लिए आनेवाले हफ्तों में 14500 का दरवाजा खोलेगा। 

उन्होंने आगे कहा कि 13400-13500 के स्तर के आसपास हमें फिर खरीदारी आती दिखेगी जिसको ध्यान में रखते हुए निवेशकों को सलाह है कि वह अच्छी क्वालिटी के लॉर्जकैप शेयरों में छोटी-छोटी किश्तों में पैसे लगाएं। धर्मेश शाह का मानना है किआगे आनेवाली रैली में  IT, banking,consumption और infrastructure सेक्टर से जुड़े शेयर अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा Bajaj Electrical, PNC Infra, Amber Enterprise, Birla soft जैसे अच्छी क्वालिटी स्मॉलकैप शेयरो में भी निवेश करने की सलाह है।

डिस्क्लेमर - Hindi Moneycontrol.com पर दी गई सलाह एक्सपर्ट की अपनी निजी राय है। इसका वेबसाइट या प्रबंधन का कोई संबंध नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि वो कोई निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। 


सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।