घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइजेट (SpiceJet) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) संजीव तनेजा (Sanjeev Taneja) ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। एयरलाइन ने बुधवार 31 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। तनेजा का यह इस्तीफा ऐसा समय में आया है, जब कंपनी का तिमाही घाटा बढ़ गया है और उसके कई उड़ानों में बीच हवा में तकनीकी खामी का मामला सामने आया है।
एयरलाइन ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह भी बताया कि उसने अगला CFO नियुक्त करने के लिए कैंडिडेट की पहचान कर ली है। स्पाइसजेट ने कहा, "CFO पद पर सितंबर 2022 में नियुक्ति हो जाएगी और नियुक्ति से जुड़ी सभी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद इससे जुड़े जरूरी खुलासों की सूचना भेजी जाएगी।"
संजीव तनेजा का इस्तीफा कंपनी के जून तिमाही और मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है। स्पाइसजेट ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध घाटा बढ़कर 789 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 729 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में जेट फ्यूल की अधिक कीमत और रुपये की वैल्यू में गिरावट के चलते उसका घाटा बढ़ा है।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "जून तिमाही में कंपनी का टोटल रेवेन्यू 2,478 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,266 करोड़ रुपये था।" वहीं 31 मार्च 2022 को समाप्त हुई तिमाही में एयरलाइन ने 458 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 235.3 करोड़ रुपये था।
इस बीच स्पाइसजेट के शेयर मंगलवार को NSE पर 1.53 फीसदी बढ़कर 46.35 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में स्पाइसजेट के शेयरों में करीब 15.16 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 35.67 फीसदी नीचे गिरा है।
कर्मचारियों ने सैलरी देर से मिलने का लगाया आरोप
स्पाइसजेट (SpiceJet) के कर्मचारियों ने एयरलाइन पर लगातार दूसरे महीने सैलरी देने में देरी (Salary Delay) का आरोप लगाया है। वहीं, कंपनी का कहना है कि उसने वेतन का भुगतान ‘ग्रेड’ के हिसाब से करना शुरू कर दिया है। स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने बुधवार को दावा किया कि फ्लाइट क्रू के सदस्यों समेत अन्य कर्मचारियों को जुलाई महीने की सैलरी मिलने में देरी हुई है।
कर्मचारियों ने बताया कि कई कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अभी तक ‘फॉर्म-16’ भी नहीं मिला है। एक कर्मचारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "जून में सैलरी सही समय पर मिला था।" दूसरी तरफ एयरलाइन कंपनी ने दावा किया है कि उसने ‘ग्रेड’ के हिसाब से सैलरी का भुगतान करना शुरू कर दिया है। स्पाइसजेट ने बताया, "हमने आज से सैलरी का भुगतान करना शुरू कर दिया है। पिछले महीने की तरह इस बार भी वेतन ग्रेड के हिसाब से दिया जाएगा।"