Sun Pharma Q4 Results: देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries Ltd) ने मार्च 2025 तिमाही (Q4FY25) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सन फार्मा का प्रदर्शन काफी हद तक मिलाजुला रहा।
Sun Pharma Q4 Results: देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries Ltd) ने मार्च 2025 तिमाही (Q4FY25) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सन फार्मा का प्रदर्शन काफी हद तक मिलाजुला रहा।
कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू मार्च 2025 तिमाही में 8.1% की बढ़त के साथ ₹12,958.8 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹11,982.9 करोड़ था। हालांकि, यह आंकड़ा बाजार अनुमान से थोड़ा पीछे रहा। CNBC-TV18 के पोल के अनुसार, राजस्व ₹13,039.2 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद थी।
मुनाफा में बड़ी गिरावट
सन फार्मा का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 19% गिरकर ₹2,153.9 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹2,658.7 करोड़ था। विश्लेषकों को उम्मीद थी कि यह आंकड़ा ₹2,934 करोड़ तक पहुंचेगा। इस मोर्चे पर कंपनी स्ट्रीट को स्पष्ट रूप से निराश किया है।
EBITDA और Margin बेहतर
Sun Pharma का EBITDA 22.4% बढ़कर ₹3,715.9 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹3,035.15 करोड़ था। यह प्रदर्शन बाजार अनुमान (₹3,618 करोड़) से बेहतर रहा। EBITDA मार्जिन 28.7% रहा, जो पिछले साल के 25.3% से काफी ऊपर है। CNBC-TV18 पोल ने इसे 27.7% रहने का अनुमान लगाया था, यानी कंपनी ने मार्जिन के मोर्चे पर भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया।
डिविडेंड का ऐलान
सन फार्मा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने FY2024–25 के लिए ₹5.50 प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। यह प्रस्ताव कंपनी की आगामी वार्षिक आमसभा (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा।
सन फार्मा के शेयरों का हाल
सन फार्मा के शेयर तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले BSE पर 0.52% की गिरावट के साथ ₹1,722.65 पर बंद हुए। पिछले एक साल में इस दवा कंपनी ने 11.84% का मुनाफा दिया है। हालांक, इस साल यानी 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में 8.84% की गिरावट आई है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।