Credit Cards

Tata Motors Demerger: कब अलग होगा कारोबार, शेयरधारकों को किस अनुपात में मिलेंगे शेयर? जानें पूरी डिटेल

Tata Motors के शेयरधारकों ने कंपनी को दो हिस्सों- कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल्स में बांटने के डीमर्जर प्लान को मंजूरी दे दी है। आइए जानते हैं कि यह प्रक्रिया कब तक पूरी होगी और शेयरधारकों को किस अनुपात में शेयर मिलेंगे।

अपडेटेड May 07, 2025 पर 9:16 PM
Story continues below Advertisement
Tata Motors के शेयरों में बुधवार (7 मई) को 5% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।

Tata Motors Demerger: Tata Motors के शेयरधारकों ने मंगलवार (6 मई) को कंपनी के डीमर्जर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कंपनी को दो अलग-अलग सूचीबद्ध इकाइयों में बांटा जाएगा। एक कमर्शियल व्हीकल और दूसरी पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के लिए।

Composite Scheme of Arrangement पर मतदान के दौरान कुल 2,73,08,75,858 वोट डाले गए। इनमें से 2,73,08,62,142 (99.9995%) ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि केवल 13,716 वोट (0.0005%) विरोध में थे। शेयरधारकों की मंजूरी के बाद अब कंपनी के डीमर्जर का रास्ता साफ हो गया है।

डीमर्जर की मंजूरी पर बाजार की प्रतिक्रिया


निवेशकों ने टाटा मोटर्स के डीमर्जर के फैसले का स्वागत किया। Tata Motors के शेयरों में बुधवार (7 मई) को 5% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। यह Nifty 50 इंडेक्स का टॉप गेनर बन गया। आखिर में शेयर 5.18% की बढ़त के साथ 681.80 रुपये पर बंद हुआ।

Tata Motors के डीमर्जर प्लान की डिटेल

Tata Motors Limited (TML) के अनुसार, इस योजना के तहत उसका कमर्शियल व्हीकल व्यवसाय एक नई इकाई TML Commercial Vehicles Limited (TMLCV) में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसमें सभी परिसंपत्ति, देनदारी, कर्मचारी और संबंधित निवेश होंगे।

वहीं, पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के लिए Tata Motors Passenger Vehicles Limited (TMPV) यूनिट बनेगी। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल (TPEM), Jaguar Land Rover (JLR) और अन्य निवेश शामिल होंगे। TMPV को अभी लिस्टेड TML में मर्ज किया जाएगा।

जब यह योजना प्रभावी होगी, तब दोनों कंपनियों का नाम बदला जाएगा। फिर बाजार में दो स्वतंत्र सूचीबद्ध कंपनियां होंगी:

  1. TML के तहत कमर्शियल व्हीकल बिजनेस होगा।
  2. TMPV के तहत पैसेंजर व्हीकल, EV और JLR बिजनेस होंगे।

डीमर्जर में शेयरहोल्डिंग का अनुपात

Tata Motors ने पहले ही स्पष्ट किया है कि डीमर्जर के बाद शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में नए शेयर मिलेंगे। इसका मतलब है कि Tata Motors का हर एक शेयर रखने वाले को TMLCV का एक शेयर (₹2 अंकित मूल्य वाला) मिलेगा।

टाटा मोटर्स डीमर्जर की टाइमलाइन

  • 1 अगस्त 2024: Tata Motors के बोर्ड ने डीमर्जर योजना को मंजूरी दी।
  • 25 मार्च 2025: NCLT (मुंबई बेंच) ने शेयरधारकों की बैठक बुलाने का आदेश दिया।
  • 28 मार्च 2025: वोटिंग के लिए पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने की कट-ऑफ डेट तय की गई।
  • 6 मई 2025: शेयरधारकों ने भारी बहुमत से डीमर्जर को मंजूरी दी।

Tata Motors डीमर्जर कब होगा प्रभावी?

टाटा मोटर्स ने अपनी Q3 FY25 के इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन में जानकारी दी है कि डीमर्जर प्रक्रिया अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच लागू की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Voltas Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा दोगुने से अधिक बढ़कर ₹241 करोड़, देगी ₹7 का डिविडेंड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।