Get App

Tata Motors Q4 Results: टाटा मोटर्स का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन, JLR को लगातार 10वीं तिमाही में मुनाफा; डिविडेंड का भी ऐलान

Tata Motors Q4 Results: टाटा मोटर्स ने Q4 में ₹8,470 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो बाजार के अनुमान से बेहतर रहा। कंपनी की ब्रिटिश यूनिट JLR को लगातार 10वीं तिमाही में मुनाफा हुआ। टाटा मोटर्स का ऑटोमोबाइल बिजनेस अब कर्ज मुक्त है। कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 13, 2025 पर 5:40 PM
Tata Motors Q4 Results: टाटा मोटर्स का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन, JLR को लगातार 10वीं तिमाही में मुनाफा; डिविडेंड का भी ऐलान
टाटा मोटर्स का तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹1.19 लाख करोड़ रहा, जो एनालिस्टों के ₹1.23 लाख करोड़ के अनुमान से थोड़ा कम है।

Tata Motors Q4 Results: टाटा मोटर्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे मंगलवार, 13 मई को बाजार बंद होने के बाद जारी किए। टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी ने ₹8,470 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो कि CNBC-TV18 के ₹7,841 करोड़ के अनुमान से बेहतर रहा। टाटा मोटर्स ने ₹6 प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

टाटा मोटर्स का तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹1.19 लाख करोड़ रहा, जो एनालिस्टों के ₹1.23 लाख करोड़ के अनुमान से थोड़ा कम है। EBITDA ₹16,992 करोड़ पर स्थिर रहा, जबकि EBITDA मार्जिन 14.2% रहा। यह पिछले साल के स्तर पर बना रहा और बाजार पूर्वानुमानों से बेहतर है।

JLR का प्रदर्शन और भविष्य की योजनाएं

टाटा मोटर्स की ब्रिटिश इकाई Jaguar Land Rover (JLR) ने मार्च तिमाही में £7.7 बिलियन का रेवेन्यू दर्ज किया। यह £8.04 बिलियन के अनुमान से कम रहा। हालांकि, EBITDA मार्जिन 15.3% रहा, जो कि 15.2% के अनुमान से अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें