टाटा ग्रुप के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस बैठक में टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा (Noel Tata) और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन शामिल रहे। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब मीडिया में टाटा ट्रस्ट्स के भीतर गवर्नेंस, पारदर्शिता और टाटा संस की शेयर बाजार में लिस्टिंग को लेकर मतभेद सामने आने की खबरें चल रही हैं। हालांकि इस बैठक में क्या चर्चा हुई, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। नोएल टाटा और टाटा संस की ओर से भी इस पर कोई बयान नहीं आया है।