Temasek का हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म Sheares Healthcare कोलकाता की हॉस्पिटल चेन Medica Synergie में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने जा रहा है। इस बारे में अंतिम दौर की बातचीत चल रही है। बातचीत सफल रहने पर मेडिका सिनर्जी में Sheares Healthcare की हिस्सेदारी बढ़कर 90 फीसदी हो जाएगी। इससे कंपनी के चीफ फाउंडर को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने का मौका मिलेगा। कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। Shreares ने दिसंबर 2021 में मेडिका सिनर्जी में नियंत्रण योग्य हिस्सेदारी हासिल की थी। उसने कंपनी में Quadria Capital की हिस्सेदारी खरीदी थी। Quadria Capital एक प्राइवेट इक्विटी फर्म है।
अभी 75 फीसदी है Sheares की हिस्सेदारी
इस बारे में जानकारी देने वाले सूत्रों में से एक ने बताया, "Sheares अपनी हिस्सेदारी करीब 75 फीसदी से बढ़ाकर 90 फीसदी करना चाहता है। इसके लिए शेयरों के प्राइमरी और सेकेंडरी इश्यू का इस्तेमाल होगा।" एक दूसरे सूत्र ने बताया कि इस ट्रांजेक्शन के बारे में जो बातचीत हुई है उसके मुताबिक Sheares मेडिका सिनर्जी के चेयरमैन एवं फाउंडर डॉ आलको रॉय और उनसे संबंधित फर्मों की हिस्सेदारी खरीदेगा।
कंपनी चलाने में एक्टिव रोल निभाना चाहता है Sheares
इस डील के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्र ने बताया कि Sheares कंसॉलिडेशन मोड में है। वह एक एक्टिव इनवेस्टर है। उसकी दिलचस्पी कंपनी के ऑपरेशन में है। वह कंपनी के रोजाना के ऑपरेशन में शामिल होना चाहता है। अगर यह डील हो जाती है तो Sheares मेडिका सिनर्जी का नया चेयरमैन नियुक्त कर सकता है। यह चेयरमैन इंडिया में उसकी टीम से होगा।
शुरुआती इनवेस्टर्स अपनी हिस्सेदारी बनाए रखेंगे
इस बारे में जानकारी देने वाले सूत्रों में से एक ने बताया कि Medica Synergie के बाकी शेयरधारकों में कुछ शुरुआती इनवेस्टर्स, डॉक्टर्स और उनसे जुड़ी कुछ फर्में हैं। ये कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखेंगे। इस बारे में जानकारी देने वाले तीनों सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी। इस बारे में जानने के लिए मनीकंट्रोल ने Sheares Healthcare को ईमेल भेजा था। लेकिन, उसने यह कहते हुए कुछ बताने से इनकार कर दिया कि मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी करना कंपनी के प्रैक्टिस में शामिल नहीं है।
Medica के कुल 11 हॉस्पिटल्स हैं
इस बारे में जानकारी के लिए मेडिका सिनर्जी को भेजे ईमेल का भी जवाब नहीं मिला। डॉ आलोक रॉय से संपर्क करने पर उन्होंने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। Sheares की Manipal Hospitals में 18 फीसदी हिस्सेदारी है। उसकी Global Health में भी हिस्सेदारी है। मेडिका हॉस्पिटल्स की पूर्वी भारत में कई हॉस्पिटल्स हैं। इसकी वेबसाइट के मुताबिक इसके कुल 11 हॉस्पिटल्स हैं।