दोपहिया और तिपहिया गाड़ियों की दिग्गज निर्माता TVS मोटर कंपनी ने अप्रैल 2025 के लिए मजबूत बिक्री प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी की कुल वाहन बिक्री 16% की सालाना वृद्धि के साथ 4,43,896 यूनिट रही। यह अप्रैल 2024 में 3,83,615 यूनिट थी।
दोपहिया और तिपहिया गाड़ियों की दिग्गज निर्माता TVS मोटर कंपनी ने अप्रैल 2025 के लिए मजबूत बिक्री प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी की कुल वाहन बिक्री 16% की सालाना वृद्धि के साथ 4,43,896 यूनिट रही। यह अप्रैल 2024 में 3,83,615 यूनिट थी।
घरेलू बाजार में स्थिर वृद्धि
TVS के दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री अप्रैल 2025 में 15% बढ़कर 4,30,330 यूनिट रही। अप्रैल 2024 में यह आंकड़ा 3,74,592 यूनिट था। कंपनी ने भारत में 3,23,647 यूनिट्स की घरेलू बिक्री दर्ज की, जो सालाना आधार पर 7% की वृद्धि है। कंपनी के मुताबिक, यह वृद्धि उपभोक्ता मांग में निरंतर सुधार और डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का परिणाम है।
वैश्विक बाजार में मजबूती
TVS मोटर के निर्यात में 45% की उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की गई। अप्रैल 2025 में TVS ने 1,16,880 यूनिट का निर्यात किया। पिछले वर्ष इसी महीने में यह आंकड़ा 80,508 यूनिट था। यह उछाल कंपनी की वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करता है।
TVS मोटर का यह प्रदर्शन संकेत करता है कि कंपनी भारतीय दोपहिया वाहन उद्योग में अपनी स्थिति लगातार मजबूत कर रही है। जहां कई प्रतिद्वंद्वी कंपनियां घरेलू मांग में सुस्ती और वैश्विक अनिश्चितताओं से जूझ रही हैं, वहीं TVS ने स्थिर घरेलू वृद्धि के साथ-साथ आक्रामक निर्यात रणनीति से संतुलित ग्रोथ दिखाई है।
TVS मोटर के शेयरों का हाल
TVS मोटर के शेयर बुधवार (30 अप्रैल) को 1.76% की गिरावट के साथ 2,655.10 रुपये बंद हुए थे। पिछले 1 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 6.37% का उछाल आया है। वहीं, पिछले 1 साल में इसने 28.08% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.27 लाख करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।