Ujjivan Small Finance Bank (USFB) और Ujjivan Financial Services (UFS) के स्टॉक्स ने इस साल मार्च से इनवेस्टर्स के पैसे 2.5 गुना कर दिए हैं। USFB में यूएफएस का विलय होने वाला है। पिछले साल विलय के लिए स्वैप रेशियो का ऐलान हुआ था। इसके मुताबिक, यूएफएस के प्रत्येक शेयर के बदले निवेशकों को यूएसएफबी के 11.6 शेयर मिलेंगे। सितंबर के पहले तक शेयरों की चाल एक जैसी थी। लेकिन, बीते एक महीना से यूएफएस का शेयर तेज रफ्तार दिखा रहा है। इस वजह से दोनों स्टॉक्स के बीच 15-18 फीसदी का फर्क आ गया है। 3 अक्टूबर को यूएफएस का स्टॉक 581 रुपये पर बंद हुआ था। यूएसएफबी के शेयर की क्लोजिंग प्राइस 59 रुपये थी। 1:11.6 के मर्जर रेशियो को देखते हुए UFS के शेयर का प्राइस 684 रुपये होना चाहिए या यूएसएफबी के शेयर का प्राइस 50 रुपये होना चाहिए।
