अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंबे समय से अटकी यूएस स्टील (US Steel) और निप्पॉन स्टील (Nippon Steel) की $1.49 हजार करोड़ (₹1.29 लाख करोड़) की डील को लेकर पॉजिटिव संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि इस डील के चलते राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जो चिताएं हैं, वह हल हो सकती हैं, अगर दोनों कंपनियां उनकी कुछ खास शर्तों को मान लेती हैं। इससे डील को मंजूरी का रास्ता निकलता दिख रहा है। ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को हल करने की शर्तें समझौते में रखी जाएंगी, लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी।
