ZEE Entertainment Enterprises Ltd (ZEEL) ने 14 अक्टूबर को बताया है कि उसके शेयरधारकों ने सोनी के साथ प्रस्तावित मर्जर को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने कहा है कि NCLT के मुंबई बेंच के 24 अगस्त 2022 को दिए गए ऑर्डर के मुताबिक Zee ने 14 अक्टूबर 2022 को अपने इक्विटी शेयरधारकों की मीटिंग बुलाई थी। जिसमें कंपनी के Culver Max Entertainment (पहले सोनी पिक्चर नेटवर्क इंडिया के नाम से जानी जाने वाली ) के साथ मर्जर के साथ प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। Zee के साथ ही सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन की इंडायरेक्ट पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को भी CME (Culver Max Entertainment) के साथ मर्जर कर दिया जाएगा।
इस मर्जर प्रस्ताव को Zee के 99.99 फीसदी शेयरधारको ने भी मंजूरी दे दी है। बता दें कि इस मर्जर के लिए Zee को 4 अक्टूबर को CCI की मंजूरी मिल गई थी। इसके अलावा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से इस मर्जर को जुलाई में मंजूरी मिली थी।
इस मर्जर का ऐलान पिछले साल 22 सितंबर को किया गया था। 90 दिन की ड्यू डिलीजेंस की प्रक्रिया 21 दिसंबर 2021 को पूरी हुई थी। उसके बाद Zeeके डायरेक्टरों ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इस मर्जर के शर्तों के मुताबिक मर्जर के बाद बनी इस कंपनी में सोनी की 50.86 फीसदी हिस्सेदारी होगी जबकि इसमें Zee के प्रमोटरों की हिस्सेदारी 3.99 फीसदी होगी। वहीं, Zee के दूसरे शेयर होल्डरों की होल्डिंग 45.15 फीसदी होगी।
दोनों कंपनियां की टोटल व्यूअरशिप पर नजर डालें तो Zee और Sony दोनों की संयुक्त टीवी व्यूअरशिप 24 फीसदी है। जो Disney Star के 20 फीसदी से कुछ ज्यादा है। विज्ञापन बाजार की हिस्सेदारी के नजरिए से देखें तो Zee और Sony की मिली जुली बाजार हिस्सेदारी 27 फीसदी है जो कि Disney Star के 26.5 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के लगभग बराबर है।