ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के बोर्ड ने शुक्रवार 24 जून को 4,447 करोड़ रुपये में क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकइट (Blinkit) के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी। ब्लिंकइट को पूर्व में ग्रोफर्स (Grofers) के नाम से जाना जाता था।
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के बोर्ड ने शुक्रवार 24 जून को 4,447 करोड़ रुपये में क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकइट (Blinkit) के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी। ब्लिंकइट को पूर्व में ग्रोफर्स (Grofers) के नाम से जाना जाता था।
इसके अलावा जोमैटो की रेस्टोरेंट सप्लाई सब्सिडियरी हाइपरप्योर (Hyperpure) भी 60.7 करोड़ रुपये में हैंड्स ऑन ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड (Hands on Trade Private Limited) की वेयरहाउस और एंसिलिरी सर्विसेज बिजनेस का अधिग्रहण करेगी।
ब्लिंकिट के अधिग्रहण डील की वैल्यू शुरुआत में 70 करोड़ डॉलर होने का अनुमान लगाया गया था। हालांकि जोमैटो के शेयरों में आई गिरावट के चलते मौजूदा एक्सचेंज रेट पर इस डील की साइज घटकर 56.8 करोड़ डॉलर पर आ गई।
यह भी पढ़ें- Rakesh Jhunjhunwala Shares: नजारा टेक के शेयरों में आया 20% का उछाल, बोनस इश्यू से एक दिन पहले दिखी जबरदस्त तेजी
जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा, "क्विक कॉमर्स सेगमेंट पिछले करीब एक साल से हमारी रणीनीति में प्रमुखता से शामिल रहा है। हम देख रहे हैं कि भारत सहित दुनिया भर में यह सेगमेंट तेजी से बढ़ा रहा है। ग्राहकों भी ग्रॉसरी और दूसरी जरूरी वस्तुओं की तेज डिलीवरी पाकर काफी खुश हैं।"
इस डील से ब्लिंकिट के पिछले तीन सालों के सालाना टर्नओवर की भी जानकारी मिली है। वित्त वर्ष 2020 में ब्लिंकिट का सालाना टर्नओवर 165 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2021 में 200 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2022 में 263 करोड़ रुपये था।
डील की शर्तों के मुताबिक, ब्लिंकिट की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर सॉफ्टबैंक को जौमैटो के 28.71 करोड़ शेयर मिलेंगे। वहीं टाइगर ग्लोब को जोमैटो के 12.34 करोड़ शेयर, BCCL को 1.5 करोड़ शेयर और साउथ कोरियन निवेशक DAOL 3.66 करोड़ शेयर मिलेंगे।
इसके अलावा इस डील के सिकोइया कैपिटल की जौमैटो में हिस्सेदारी 1.33 करोड़ शेयरों से बढ़कर 5.84 करोड़ शेयरों की हो जाएगी क्योंकि उसे डील से जौमैटो के 4.51 करोड़ नए शेयर मिलेंगे।
इस बीच जोमैटो के शेयर शुक्रवार को NSE पर 0.86 फीसदी की उछाल के साथ 70.15 रुपये पर बंद हुए। जोमैटो के शेयरों में पिछले एक महीने में 12.60 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक देखने पर, इसके शेयरों में करीब 50.37 फीसदी की गिरावट आई है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।