स्टॉक मार्केट में एंट्री के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato अपनी फाइनेंस डिविजन को मजबूत करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए वह बिग फोर कही जाने वाली टॉप कंसल्टेंसी कंपनियों से टैलेंट को ला सकती है। सूत्रों ने बताया कि जोमाटो की EY के सीनियर पार्टनर नितिन सवारा के साथ बातचीत चल रही है।
