देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1,52,734 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 3,128 लोगों की मौत हो गई। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में संक्रमण के कुल मामले 2,80,47,534 हैं। इसमें एक्टिव केसों की संख्या 20,26,092 है जबकि 2,56,92,342 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
इस महामारी से पिछले एक दिन में 3,128 लोगों की मौत हुई है जबकि अब तक इससे कुल 3,29,100 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
देश में दूसरी लहर आने के बाद वैक्सीनेशन में भी तेजी आई है। अब तक देश में कुल 21,31,54,129 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 30 मई तक देश में कुल 34,48,66,883 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जबकि सिर्फ 30 मई को 16,83,135 सैंपल टेस्ट हुए थे।
हरियाणा का क्या है हाल?
हरियाणा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 1,452 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3,370 लोग डिस्चार्ज हुए और 89 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7,55,389 है। इनमें एक्टिव केसों की संख्या 21,087 है।
छत्तीसगढ़ का क्या है हाल
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1,655 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4,521 लोग डिस्चार्ज हुए और 37 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,69,300 जिनमें एक्टिव केसों की संख्या 39,261 है।
पश्चिम बंगाल का क्या है हाल
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 11,284 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 18,642 लोग डिस्चार्ज हुए और 142 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 94,898 है।
महाराष्ट्र का क्या है हाल
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 18,600 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 22,532 लोग डिस्चार्ज हुए और 402 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या 57,31,815 है जिनमें एक्टिव केस 2,71,801 हैं। महाराष्ट्र में अब तक 94,844 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 53,62,370 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में शहरों में केस कम हो रहे हैं लेकिन गांवों में हालात अभी भी सुधरे नहीं है। ऐसे में सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है।
मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 1066 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1327 लोग डिस्चार्ज हुए और 22 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। मुंबई में संक्रमितों की कुल संख्या 7,05,575 है जिनमें एक्टिव केसों की संख्या 27,322 है।
पंजाब का क्या है हाल
पंजाब में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2,627 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5,371 लोग डिस्चार्ज हुए और 127 लोगों की मौत हो गई। पंजाब में संक्रमितों की कुल संख्या 5,65,415 है। इनमें एक्टिव केसों की संख्या 39,263 है।
गुजरात का क्या है हाल
गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1,871 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5,146 लोग डिस्चार्ज हुए और 25 लोगों की मौत हो गई है। गुजरात में संक्रमण के कुल मामले 8,07,388 है जबकि 7,62,270 लोग ठीक हो चुके हैं। गुजरात में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 35,403 जबकि संक्रमण के कारण अब तक 9,815 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु का क्या है हाल
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 28,864 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 32,982 लोग डिस्चार्ज हुए और 493 लोगों की मौत हो गई। तमिलनाडु में संक्रमण के कुल केस 20,68,580 है जबकि एक्टिव केसों की संख्या 3,05,546 है।