PNB हाउसिंग फाइनेंस ने गुरुवार को बताया कि मार्केट रेगुलेटर सेबी SAT के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। यह पूरा मामला PNB हाउसिंग फाइनेंस के 4000 करोड़ रुपए के इक्विटी कैपिटल जुटाने से जुड़ा हुआ है।
PNB हाउसिंग फाइनेंस ने गुरुवार को बताया कि मार्केट रेगुलेटर सेबी SAT के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। यह पूरा मामला PNB हाउसिंग फाइनेंस के 4000 करोड़ रुपए के इक्विटी कैपिटल जुटाने से जुड़ा हुआ है।
SAT (Securities Appellate Tribunal) की दो सदस्यीय बेंच ने 9 अगस्त को PNB हाउसिंग फाइनेंस के 4000 करोड़ रुपए के इक्विटी कैपिटल जुटाने पर जब फैसला दिया तो दोनों जजों की राय अलग थी।
SAT ने कहा था कि अगले आदेश तक 21 जून 2021 को दिया गया अंतरिम फैसला ही लागू रहेगा। इस फैसले के तहत PNB हाउसिंग फाइनेंस को फंड जुटाने की योजना पर हुई वोटिंग के नतीजे जारी करने से रोक दिया गया।
यह वोटिंग कंपनी के स्पेशल रेज्योलूशन का हिस्सा था जिसके तहत 4000 करोड़ रुपए जुटाने के प्लान पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी थी। इसके तहत PNB हाउसिंग फाइनेंस अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी कंपनी कार्लाइल ग्रुप को शेयर बेचकर 4000 करोड़ रुपए जुटाना था।
PNB हाउसिंग फाइनेंस ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया कि सेबी SAT के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कंपनी फिलहाल सेबी की तरफ दायर याचिका को समझ रही है।
31 मई को पंजाब नेशनल बैंक की हाउसिंग फाइनेंस कंनपी PNB हाउसिंग फाइनेंस ने फंड जुटाने की योजना का ऐलान किया था। हालांकि प्रीफरेंस शेयर जारी करके फंड जुटाने की इस योजना के खिलाफ एक प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म ने सवाल खड़े कर दिए। प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म ने कहा कि यह डील अल्पमत शेयरधारकों के पक्ष में नहीं है।
इसके तुरंत बाद सेबी ने इस मामले में दखल दिया और कंपनी की फंड जुटाने की योजना पर रोक लगा दी। सेबी ने कहा था कि जब तक इंडिपेंडेंट रजिस्टर्ड वैल्युअर से शेयरों की वैल्यू का पता नहीं चलता यह डील नहीं हो सकती। प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म का आरोप था कि PNB हाउसिंग फाइनेंस सस्ते दाम पर कार्लाइल ग्रुप को शेयर बेच रही है।
PNB हाउसिंग फाइनेंस 390 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कार्लाइल ग्रुप को शेयर बेच रही थी जो तब के शेयरभाव से काफी नीचे थे। हालांकि कंपनी का कहना था कि उसने सेबी के नियमों के मुताबिक ही शेयर प्राइस तय किया है।
गुरुवार को PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयर BSE पर 0.68% नीचे 656.50 रुपए पर बंद हुए हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।