VIDEO: पीएम मोदी ने वर्ल्ड चैंपियंस से की मजेदार बातचीत, सामने आया पूरा वीडियो, देखें रोहित-कोहली ने क्या कहा

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि आपने हमारे देश को उत्साह और उत्सव से भर दिया है और आपने हमारे देशवासियों की सभी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया है। मेरी ओर से आपको हार्दिक बधाई

अपडेटेड Jul 05, 2024 पर 5:45 PM
Story continues below Advertisement
PM Narendra Modi-Team India Meeting: वतन लौटे वर्ल्ड चैंपियंस का दिल्ली से लेकर मुंबई तक भव्य स्वागत हुआ

PM Narendra Modi-Team India Meeting: टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने नई दिल्ली वापसी के बाद गुरुवार (4 जुलाई) को नाश्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच बातचीत का मजेदार वीडियो अब सामने आ गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पीएम मोदी से 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। 29 जून को बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंची। पीएम मोदी और खिलाड़ियों के बीच काफी मजेदार बातचीत हुई, जिसका वीडियो प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को शेयर किया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि आपने हमारे देश को उत्साह और उत्सव से भर दिया है और आपने हमारे देशवासियों की सभी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया है। मेरी ओर से आपको हार्दिक बधाई। इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों से फोन पर बात की थी और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी।

पीएम मोदी ने कहा कि विजय और हर्ष के आंसू देखकर पता चलता है कि पराजय के पल कितने कठिन गए होंगे। पराजय के पल उस माहौल में लोग महसूस नहीं कर पाते हैं। एक खिलाड़ी कितनी वेदना झेलता है, क्योंकि वह इतनी ही तपस्या करके आया होता है और एक कदम से रह जाता है। लेकिन जब वह विजय प्राप्त करता है, तो उसकी खुशी से पता चलता है कि पराजय के पल कितने कठिन रहे होंगे।


प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देख रहा हूं, देश को छोटे-छोटे गांव से टैलेंट मिल रहा है। पहले तो बड़े शहर, बड़े क्लब से ही लोग आते थे। अब ऐसा नहीं है, आपकी टीम में भी आधे से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जो छोटी-छोटी जगहों से आए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट की यात्रा बड़ी सफल रही है, क्रिकेट ने और खेलों में भी आकांक्षा का काम किया है। और खेल के लोग सोचते हैं कि क्रिकेट में हो सकता है तो यहां क्यों नहीं हो सकता है। ये बहुत बड़ी सेवा आपके माध्यम से हो रही है।

किस खिलाड़ी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "...हम सभी ने इसके लिए बहुत इंतजार किया था, इसके लिए बहुत मेहनत की थी। कई बार हम विश्व कप जीतने के बहुत करीब पहुंच गए थे, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए, लेकिन इस बार सभी की वजह से हम यह कर पाए।"

प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कहा, "...डेढ़ साल पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था। वो हमारे लिए बहुत मुश्किल समय था... आपने मेरी माँ को फोन किया था। उस समय मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें थीं लेकिन जब आपका फोन आया तो मुझे आराम हुआ... मैं पिछले डेढ़-दो साल से यही सोच रहा था कि फिर से फील्ड में आकर जो कर रहा था उससे बेहतर करने की कोशिश करनी है।"

कोहली ने बताई आपबीती

पीएम मोदी से बातचीत के दौरान रन मशीन विराट कोहली ने कहा, "हम सभी को यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और यह दिन हमेशा मेरे दिमाग में रहेगा क्योंकि इस पूरे टूर्नामेंट में मैं वो योगदान नहीं दे पाया जो मैं देना चाहता था और एक समय मैंने राहुल भाई से भी कहा था कि मैंने अभी तक खुद और टीम दोनों को न्याय नहीं दिया है। तो उन्होंने मुझसे कहा कि जब स्थिति आएगी तो मुझे यकीन है कि तुम फॉर्म में आ जाओगे।"

कोहली ने आगे कहा, "तो हमारे बीच ये बातचीत हुई और जब हम खेलने गए तो मैंने रोहित से कहा, मुझे इतना भरोसा नहीं था कि मैं जिस तरह से बल्लेबाजी करना चाहता हूं, कर पाऊंगा। तो जब हम खेलने गए तो मैंने पहली 4 गेंदों पर 3 चौके लगाए तो मैंने जाकर उनसे कहा, ये कैसा खेल है, एक दिन ऐसा लगता है कि एक भी रन नहीं बनेगा और फिर दूसरा दिन आता है और सब कुछ होने लगता है।"

करीब 2 घंटे चली बातचीत

होटल लौटने से पहले भारतीय दल ने प्रधानमंत्री के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर करीब दो घंटे बिताए। इससे पहले दिल्ली एयरपर्ट पर आव्रजन औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दल के सदस्य एक-एक करके या दो-दो करके बाहर निकले। थके हुए लेकिन उत्साहित खिलाड़ियों ने इंतजार कर रहे प्रशंसकों का हाथ हिलाकर और गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए अभिवादन किया। फाइनल में डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार नारों का जवाब देने में सबसे अधिक उत्साहित थे।

भयानक कार दुर्घटना में घायल होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने प्रशंसकों को सलाम किया। जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उनकी ओर फ्लाइंग किस दिए। रोहित और फाइनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली वीआईपी गेट से बाहर आने वाले अंतिम लोगों में शामिल रहे। इन दोनों ने खिताब जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की थी।

रोहित ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पकड़ी हुई थी और बस में चढ़ने से पहले उन्होंने प्रशंसकों को इसकी झलक दिखाने के लिए इसे ऊपर उठाया। कोहली ने भी प्रशंसकों की ओर 'थम्ब्स अप' किया। कुछ प्रशंसकों ने दावा किया कि अपने नायकों को व्यक्तिगत रूप से देखने के उत्साह में वे एक दिन पहले रात से एयरपर्ट के बाहर इंतजार कर रहे थे।

11 साल बाद जीती ट्रॉफी

29 जून को भारत ने अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीता और आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का इंतजार खत्म किया। भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में जीता था जब उसने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत ने इसके पहले वर्ल्ड कप खिताब 1983 (वनडे), 2007 (टी20) और 2011 (वनडे) में जीते थे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 05, 2024 5:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।