टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो गई है। यह टूर्नामेंट 1 से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है। इस बीच ICC ने T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के लिए रिकॉर्ड 20 करोड़ रुपये ($24.5 लाख) की पुरस्कार राशि की घोषणा की है। यह राशि टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक सबसे अधिक है। इसके अलावा रनर-अप टीम को $12.8 लाख (10.64 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का यह नौवां एडिशन शुरू हो चुका है। इसका पहला मैच 1 जून को यूएसए और कनाडा के बीच खेला गया। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि पिछले एडिशन में 16 टीमें शामिल थीं।
T20 World Cup 2024: सेमीफाइनलिस्ट समेत अन्य टीमों के लिए इतनी है प्राइस मनी
ICC के मुताबिक हारने वाली सेमीफाइनलिस्ट टीमों में से प्रत्येक को 787,500 डॉलर मिलेंगे। सेकंड राउंड तक पहुंचने वाली टीमों को 382,500 डॉलर दिए जाएंगे। 9वां से 12वां स्थान हासिल करने वाली हर टीम को 247500 डॉलर की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। इसके अलावा, 13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 225,000 डॉलर देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा, मैच जीतने की स्थिति में टीमों को हर मैच के लिए 31154 डॉलर देने की बात कही गई है।
T20 World Cup 2024: CEO का बयान
ICC के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) ज्योफ एलार्डिस ने कहा, "यह आयोजन कई मायनों में ऐतिहासिक है, इसलिए यह उचित है कि खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि भी इसी तरह की हो। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह एक बेहतरीन आयोजन होगा, जिसमें दुनिया भर के करोड़ों प्रशंसक खिलाड़ियों का मनोरंजन करेंगे।"
टी20 विश्व कप 2024 इस मायने में एक शानदार टूर्नामेंट है कि इसमें ऐतिहासिक 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में रखा गया है। हर टीम अपने ग्रुप-स्टेज प्रतिद्वंद्वियों से खेलेगी, उसके बाद हर श्रेणी की दो बेस्ट टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी, जिसकी शुरुआत 19 जून से होगी।