Credit Cards

Afghanistan-Taliban Crisis LIVE: हजारा नेता अब्दुल अली मजारी की प्रतिमा तोड़ी, तालिबान के अनस हक्कानी से मिले करजई

Afghanistan-Taliban Crisis के सभी बड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहें MoneyControl हिंदी के साथ...

अपडेटेड Aug 18, 2021 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement

Afghanistan-Taliban Crisis LIVE:  काबुल (Kabul) में अपनी पहली आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, तालिबान (Taliban) ने महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करने, दूसरे देशों के साथ अच्छे संबंधों की तलाश करने और अफगान सेना के पूर्व सदस्यों से बदला नहीं लेने का वादा किया है। अमेरिका समर्थित अफगान सरकार के पतन के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में सत्ता पर कब्जा कर लिया और राष्ट्रपति गनी देश छोड़कर भाग गए।

Afghanistan-Taliban Crisis LIVE Updates:

- तालिबान के एक कमांडर और हक्कानी नेटवर्क आतंकवादी समूह के वरिष्ठ नेता अनस हक्कानी ने तालिबान द्वारा सरकार बनाने के प्रयासों के बीच बातचीत के लिए अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की है। तालिबान के एक अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी। तालिबान के अधिकारी ने बताया कि बैठक में करजई के साथ पुरानी सरकार के मुख्य शांति दूत अब्दुल्ला अब्दुल्ला भी थे। उन्होंने और कोई ब्योरा नहीं दिया।

- बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के अनुसार, तालिबान ने 1990 के दशक में अफगानिस्तान के गृहयुद्ध के दौरान उनके खिलाफ लड़ने वाले शिया मिलिशिया नेता की प्रतिमा को तोड़ दिया है।


- बाइडन, जॉनसन अफगानिस्तान पर वर्चुअल G7 शिखर सम्मेलन करने के लिए सहमत हो गए। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को अफगानिस्तान पर चर्चा की और संकट पर G7 नेताओं के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की घोषणा की।

- पाकिस्तानी आतंकी समूहों ने अफगानिस्तान के अंदरूनी इलाकों में आम अफगान आबादी को लूटना शुरू कर दिया है। News18 को मिली जानकारी के मुताबिक, जैश ए मुहम्मद और लश्कर ए तैयबा ने जिहाद के नाम पर पैसे निकालने के लिए काबुल में चेक पोस्ट स्थापित किए हैं।

- अधिकारियों ने इस हफ्ते कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी में रविवार को बिना किसी लड़ाई के तालिबान के नियंत्रण में आने के बाद बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बीच, जापान ने वहां अपना दूतावास बंद कर दिया और अंतिम 12 कर्मियों को निकाल लिया। मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबु काटो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अफगानिस्तान में अभी भी बचे किसी भी जापानी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए विवरण देने से इनकार कर दिया।

- ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली रेस्क्यू फ्लाइट में अफगानिस्तान से 26 लोगों को निकाला। प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बुधवार को ये जानकारी दी। ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों के काबुल हवाई अड्डे से निकासी में मदद के लिए आने के बाद, उन्हें अमेरिका और ब्रिटिश सहयोगियों की तरफ से सिक्योरिटी सपोर्ट मिला।

- अमेरिकी वायुसेना ने बताया है कि काबुल से उड़ान भरने से अमेरिकी C-17 के पहियों में मानव अवशेष मिले हैं। दो दिन पहले, हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अमेरिकी सैन्य विमान पर लटके हुए लोगों का एक वीडियो सामने आया था। एक वीडियो में दिखाया गया है कि एक विमान के उड़ान भरने के बाद दो लोग उससे नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। एक दूसरा व्यक्ति बाद में एक व्हील में मृत पाया गया था।

- व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी सेना ने अब तक लगभग 3,200 लोगों को निकाला है, जिसमें अकेले मंगलवार को 1,100 लोग शामिल हैं। 13 उड़ानों में अमेरिकी नागरिक, स्थायी निवासी और उनके परिवार को निकाला।

- यूट्यूब ने मंगलवार को कहा कि वो तालिबान के और उससे जुड़े सभी अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा रहा है। इसके अलावा फेसबुक की व्हाट्सएप मैसेजिंग सर्विस ने भी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर नियंत्रण करने के बाद तालिबान द्वारा बनाए गए एक शिकायत हेल्पलाइन को बंद कर दिया है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।