New York Rain and Flood: न्यूयॉर्क शहर के मेयर ने लगाई इमरजेंसी, मेट्रो स्टेशन तक में घुसा पानी

बाढ़ और बवंडर के खतरे के कारण न्यूयॉर्क शहर की लगभग सभी मेट्रो लाइनों को बुधवार देर रात सस्पेंड कर दिया

अपडेटेड Sep 02, 2021 पर 9:44 PM
Story continues below Advertisement

न्यूयॉर्क शहर के मेयर बिल डी ब्लासियो ने बुधवार की रात को स्टेट ऑफ इमरजेंसी घोषित कर दी है, इसे उन्होंने "ऐतिहासिक मौसम की घटना" करार दिया। शहर भर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण बाढ़ और सड़कों पर खतरनाक स्थिति पैदा हो गई है। तूफान Ida के कारण न्यू यॉर्क शहर और न्यू जर्सी में कम से कम नौ मौतों की जानकारी मिली है। इसके बाद से ही भारी बारिश के कारण न्यूयॉर्क शहर में हर तरफ पानी ही पानी हो गया। हालांकि, तूफान अब न्यू इंग्लैंड की तरफ बढ़ गया है। 

CNN ने पहले बताया था कि ट्रॉपिकल स्टॉर्म Ida के कारण भारी बारिश और उत्तरी मध्य अटलांटिक के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ और बवंडर के खतरे के कारण न्यूयॉर्क शहर की लगभग सभी मेट्रो लाइनों को बुधवार देर रात सस्पेंड कर दिया गया था।

नेशनल वेदर सर्विस की तरफ से बुधवार शाम को कम से कम पांच फ्लैश-फ्लड इमरजेंसी जारी की गई, जो उत्तरी न्यू जर्सी के माध्यम से फिलाडेल्फिया के पश्चिम में फैली हुई थी।


दक्षिणी लुइसियाना में शक्तिशाली तूफान के तीन दिन बाद बुधवार को Ida तूफान से हुए नुकसान ने अधिकारियों को चौंका दिया। टोही विमानों से मिली जानकारी के अनुसार, तेज हवाओं और बाढ़ से कई इलाके पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो वीडियो में पेन्सिलवेनिया और न्यू जर्सी के कुछ हिस्सों में आए तूफान से पैदा हुए बवंडर को दिखाया गया। फिलाडेल्फिया के NBC10 टेलीविजन स्टेशन ने बताया कि न्यूजर्सी के मुलिका हिल में कम से कम नौ घर तबह हो गए।

न्यू जर्सी के नेवार्क लिबर्टी हवाई अड्डे ने ट्विटर पर कहा कि ये "भीषण बाढ़" का सामना कर रहे हैं। इसने कहा कि बुधवार की देर रात सभी फ्लाइट्स को सस्पेंड करने के बाद आधी रात के करीब उसने "लिमिटेड फ्लाइट ऑपरेशन" फिर से शुरू कर दिया।



न्यूयॉर्क शहर में भी बाढ़ की से भारी तबाही हुई। सोशल मीडिया वीडियो में मेट्रो प्लेटफार्मों और ट्रेनों पर पानी बहता हुआ दिखा। मेट्रोपॉलिटन ट्रांजिट अथॉरिटी ने कहा कि बाढ़ के कारण सबवे सर्विस काफी हद तक बंद करनी पड़ी थी। न्यूयॉर्क शहर के मेयर ने लोगों से बाहर न जाने का आग्रह किया।

मेयर ने ट्वीट कर कहा, "कृपया आज रात सड़कों से दूर रहें और हमारे पहले रिस्पांडर्स और इमरजेंसी सर्विस को अपना काम करने दें। अगर आप बाहर जाने की सोच रहे हैं, तो न जाएं। मेट्रो से दूर रहें। सड़कों से दूर रहें। इतने ज्यादा पानी में ड्राइव न करें। घरों के अंदर ही रहें।"

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 02, 2021 4:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।