विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization -WHO) ने चीन की बनाई गई दूसरी कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है।
इस वैक्सीन को चीन के बीजिंग की फार्मा कंपनी सिनोवैक बायोटेक (Sinovac Biotech) ने बनाई है। जिसका नाम Sinovac-CoronaVac है। यह वैक्सीन को 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जाएगी। इस वैक्सीन के 2 डोज 2-4 हफ्तों के बीच में लेना होगा। इससे पहले रूस में बनी सिनोफार्म वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की WHO ने इजाजत दी थी।
World Health Organization approves COVID19 vaccine made by Sinovac Biotech for emergency use listing, 2nd Chinese-produced shot to get its endorsement. Experts said it recommended this vaccine for adults over 18, with a second dose 2-4 weeks later: Reuters quoting WHO statement pic.twitter.com/XYKAByulok
— ANI (@ANI) June 1, 2021
मंगलवार को UN हेल्थ एजेंसी ने एक बयान में कहा है कि एक्सपर्ट्स को सौंपे गए आंकड़ों से पता चलता है कि वैक्सीन की 2 डोज लगने से करीब आधे से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे हैं। WHO ने क्लीनिकल ट्रायल में कई बड़े उम्र के लोग शामिल थे। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में यह कितना प्रभावी है। एजेंसी ने आगे कहा कि अन्य देशों में सिनोवैक के उपयोग से एकत्र किए गए डेटा से पता चलता है कि बुजुर्गों में इसका बेहतर प्रभाव पड़ने की संभावना है।
अप्रैल महीने में ब्राजील के वैज्ञानिकों की एक टीम ने सिनेवैक की वैक्सीन पर स्टडी रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इस रिपोर्ट में वैक्सीन की प्रभावकारिता दर (efficacy rate) 50 फीसदी से अधिक की पुष्टि की गई थी। वहीं एक वर्ल्ड स्टडी में इसकी efficacy rate 67 फीसदी पाई गई।
पिछले महीने, WHO ने सिनोफार्म द्वारा बनाई गई कोरोना वायरस वैक्सीन को हरी झंड़ी दे दी थी। वहीं, अभी तक फाइजर ((Pfizer), एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca), मॉडर्ना Moderna, जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) जैसी वैक्सीन्स को मंजूरी दी जा चुकी है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।