Get App

Liver: फैटी लिवर से जुड़ी इन 3 अफवाहों को कहीं आप भी तो नहीं मानते सच? हार्वर्ड के डॉक्टर ने बताई सच्चाई

Fatty Liver: डॉ. सेठी के अनुसार, ओग अक्सर सोचते हैं कि ज्यादा फैट या तेल वाला खाना खाने से फैटी लिवर होता है, लेकिन यह सच नहीं है। फैटी लिवर का असली कारण जरूरत से ज्यादा मीठी चीजें खाना, खासकर जिनमें फ्रुक्टोज ज्यादा हो, और अनहेल्दी तेल का सेवन करना है

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 4:20 PM
Liver: फैटी लिवर से जुड़ी इन 3 अफवाहों को कहीं आप भी तो नहीं मानते सच? हार्वर्ड के डॉक्टर ने बताई सच्चाई
डॉ. सेठी के अनुसार, शरीर के वजन में सिर्फ 3-5% की कमी भी लिवर के फैट को काफी कम कर सकती है

Fatty Liver Myths: आजकल फैटी लिवर की समस्या बहुत तेजी से फैल रही है, जिससे दुनिया भर में लाखों लोग प्रभावित हैं। इस बीमारी को लेकर लोगों में कई तरह की गलत धारणाएं हैं, जो भ्रम पैदा करती हैं। इसी बारे में हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड से पढ़े गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने फैटी लिवर से जुड़े 3 सबसे बड़े अफवाहों से पर्दा उठाया है। आइए आपको बताते हैं।

पहला मिथक: फैटी लिवर ज्यादा फैट खाने से होता है।

लोग अक्सर सोचते हैं कि ज्यादा फैट या तेल वाला खाना खाने से फैटी लिवर होता है। लेकिन यह सच नहीं है। डॉ. सेठी के अनुसार, फैटी लिवर का असली कारण जरूरत से ज्यादा मीठी चीजें खाना, खासकर जिनमें फ्रुक्टोज ज्यादा हो, और अनहेल्दी तेल का सेवन करना है। इसके उलट, जैतून का तेल, एवोकाडो और मेवे जैसी चीजों से मिलने वाला हेल्दी फैट लिवर के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए, फैट से दूर भागने की बजाय, अपनी डाइट से मीठी चीजों और खराब तेल को बाहर निकालना ज्यादा जरूरी है। एक संतुलित डाइट, जिसमें हेल्दी फैट हो, लिवर को ठीक से काम करने में मदद करती है।

दूसरा मिथक: फैटी लिवर एक मामूली बीमारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें