डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है मीठे से दूरी बनाए रखना। लेकिन क्या हो अगर मीठा खाने की चाहत पूरी भी हो जाए और ब्लड शुगर भी न बढ़े? ऐसे में कोकोनट शुगर एक बेहतरीन विकल्प के रूप में उभर रही है। ये एक नेचुरल स्वीटनर है, जो नारियल के पेड़ के फूलों से निकलने वाले रस को धीमी आंच पर पका कर तैयार की जाती है। खास बात यह है कि ये पूरी तरह अनरिफाइंड होती है, यानी इसमें किसी तरह का केमिकल प्रोसेस नहीं किया जाता। कोकोनट शुगर में फैट की मात्रा भी बेहद कम होती है और ये आयरन, जिंक, पोटैशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होती है।