Credit Cards

Migraine: भयानक सिरदर्द में कोल्ड ड्रिंक बनी रामबाण? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Migraine: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक नए ट्रेंड के अनुसार, माइग्रेन से राहत पाने के लिए लोग कोल्ड ड्रिंक और फ्रेंच फ्राइज का सहारा ले रहे हैं। दावा है कि इससे सिरदर्द कम होता है। लेकिन क्या यह सच है या सिर्फ भ्रम? जानिए इस ट्रेंड के पीछे की सच्चाई और एक्सपर्ट्स की राय

अपडेटेड Jul 09, 2025 पर 9:28 AM
Story continues below Advertisement
Migraine: कुछ लोग माइग्रेन के समय कोक और फ्रेंच फ्राइज खाने का दावा कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इन दिनों माइग्रेन से राहत पाने के लिए कोल्ड ड्रिंक पीने का नया ट्रेंड वायरल हो रहा है। कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ठंडी कोल्ड ड्रिंक पीने से माइग्रेन के दौरान सिरदर्द में आराम मिलता है। खास बात यह है कि कुछ लोग फ्रेंच फ्राइज के साथ कोक पीने को भी माइग्रेन से छुटकारे का नया तरीका बता रहे हैं। गर्मी के मौसम में पहले से ही ठंडी ड्रिंक्स की मांग बढ़ जाती है, ऐसे में यह ट्रेंड और भी तेजी से फैल रहा है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या माइग्रेन जैसी गंभीर समस्या में कोल्ड ड्रिंक वाकई कोई राहत देती है या यह केवल एक अस्थायी भ्रम है?

विशेषज्ञों का क्या मानना है इस वायरल दावे पर, और क्या इससे जुड़ी कोई वैज्ञानिक सच्चाई है? आइए जानते हैं इस ट्रेंड के पीछे की असल हकीकत और डॉक्टर्स की राय।

कोल्ड ड्रिंक पीने से माइग्रेन में राहत 


इन दिनों सोशल मीडिया पर माइग्रेन से राहत पाने के लिए लोग कोल्ड ड्रिंक और फ्रेंच फ्राइज को एक उपाय के रूप में आजमा रहे हैं। कई यूज़र्स का दावा है कि ठंडी कोक और नमकीन फ्राइज उन्हें माइग्रेन से आराम देती है। लेकिन क्या यह तरीका वाकई असरदार है?

कैफीन: राहत या ट्रिगर?

डॉक्टरों के मुताबिक, कोल्ड ड्रिंक्स में मौजूद कैफीन कुछ मामलों में माइग्रेन के लक्षणों को कुछ देर के लिए शांत कर सकती है। कैफीन नसों को संकुचित करके सिरदर्द को कम कर सकता है, इसलिए कई माइग्रेन की दवाओं में भी इसका इस्तेमाल होता है। हालांकि, ये हर किसी पर एक जैसा असर नहीं करता।

ज्यादा कैफीन बन सकता है खतरा

हेल्थ एक्सपर्ट्स की चेतावनी है कि अगर आप नियमित रूप से कैफीन का अधिक सेवन करते हैं, तो ये खुद माइग्रेन को ट्रिगर कर सकता है। यानी जो चीज थोड़ी मात्रा में फायदा दे सकती है, वही ज्यादा मात्रा में नुकसान पहुंचा सकती है।

कोल्ड ड्रिंक और फ्रेंच फ्राइज

कुछ लोग माइग्रेन के समय कोक और फ्रेंच फ्राइज खाने का दावा कर रहे हैं। डॉक्टर बताते हैं कि इन चीजों में कैफीन, शुगर और नमक का मिश्रण होता है, जो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स और ब्लड फ्लो को थोड़ा बेहतर बना सकता है। इससे थोड़े समय के लिए सिरदर्द में राहत मिलती है, लेकिन ये कोई स्थायी इलाज नहीं है।

बेहतर विकल्प क्या है?

डॉक्टर्स का सुझाव है कि ऑर्गेनिक कॉफी, जिसमें सीमित मात्रा में कैफीन हो, कोल्ड ड्रिंक की तुलना में बेहतर विकल्प है। इसके साथ ही तरबूज में नमक मिलाकर खाना, बादाम जैसे नट्स और मैग्नीशियम युक्त आहार माइग्रेन को कंट्रोल करने में मददगार हो सकते हैं।

प्राकृतिक इलाज पर दें ध्यान

कोल्ड ड्रिंक्स भले ही थोड़ी देर के लिए राहत दें, लेकिन उनमें मौजूद अधिक शुगर, एसिड और कैफीन लंबे समय में शरीर पर बुरा असर डाल सकते हैं। माइग्रेन जैसी समस्या के लिए प्राकृतिक पोषक तत्वों और नियमित चेकअप को प्राथमिकता देना ज्यादा फायदेमंद होता है।

ट्रेंड पर नहीं, साइंस पर भरोसा करें

कोल्ड ड्रिंक से माइग्रेन की राहत का दावा भले ही सोशल मीडिया पर छाया हो, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि ये सिर्फ अस्थायी उपाय है। माइग्रेन एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जिसका इलाज डॉक्टर की निगरानी में होना चाहिए। ऐसे में किसी भी वायरल ट्रेंड को आंख मूंदकर अपनाना नुकसानदेह हो सकता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

OMG! कैंसर का ब्लड ग्रुप से है संबंध, जानिए किस ब्लड ग्रुप वालों को कैंसर होने का ज्यादा खतरा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।