Diabetes: ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए वरदान है ये छोटा सा खट्टा फल, जानिए कैसे करें सेवन

karonda benefits: करौंदा एक मौसमी फल है, जो बरसात के समय पकता है और इसके फूल मार्च में खिलने लगते हैं। यह छोटा सा फल प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है और सेहत के लिए बेहद लाभकारी साबित होता है

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
karonda benefits: करौंदा अब सिर्फ अचार और चटनी तक सीमित नहीं रहना चाहिए।

बरसात का मौसम अक्सर सेहत के लिए चुनौती बन जाता है। इस दौरान न सिर्फ सर्दी-जुकाम और वायरल बुखार का खतरा बढ़ जाता है, बल्कि मलेरिया और अन्य संक्रमण भी आम हो जाते हैं। ऐसे में करौंदा (Carissa carandas) एक छोटा लेकिन बेहद खास फल साबित होता है। इसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है और ये राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर भारत के कई हिस्सों में पाया जाता है। आयुर्वेद में इसे स्वास्थ्यवर्धक माना गया है क्योंकि इसमें प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद हैं। यही कारण है कि ये फल न सिर्फ बीमारियों से बचाव करता है बल्कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।

बरसात के मौसम में करौंदा का सेवन पेट की समस्याओं, बुखार और इन्फेक्शन से राहत दिलाने में मदद करता है। छोटे-छोटे पत्ते, फल और इसके काढ़े से कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं में फायदा मिलता है। इस तरह ये फल सुपरफूड के रूप में सभी घरों में शामिल किया जा सकता है।

डायबिटीज


ResearchGate में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, करौंदा का नियमित सेवन टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है। ये फल शरीर में इंसुलिन की कार्यक्षमता को सुधारता है और ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखता है। इससे डायबिटीज के खतरे को कम किया जा सकता है।

संक्रमण से बचाव

बरसात के मौसम में बैक्टीरिया और वायरस तेजी से फैलते हैं। करौंदा में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं। खासकर इसके पत्तों से बनाया गया काढ़ा बुखार और वायरल संक्रमण में राहत देने में मदद करता है।

पाचन तंत्र को बनाए दुरुस्त

करौंदा पेट संबंधी परेशानियों में भी लाभकारी है। कब्ज, गैस या अपच जैसी समस्याओं में ये कारगर है। इसकी सब्जी खाने से पेट हल्का महसूस होता है, वहीं करौंदा पाउडर पानी के साथ लेने से बदहजमी और अपच कम होती है। यह आंतों की सफाई कर पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है।

क्यों करें इसे अपनी डाइट में शामिल

करौंदा अब सिर्फ अचार और चटनी तक सीमित नहीं रहना चाहिए। बरसात के दिनों में इसे अपनी डाइट में शामिल करना सेहत के लिए फायदेमंद है। ये न केवल डायबिटीज और पेट की समस्याओं से बचाव करता है, बल्कि वायरल बुखार और अन्य संक्रमणों से भी सुरक्षा प्रदान करता है। इसे सुपरफूड की तरह इस्तेमाल करना एक स्मार्ट हेल्थ चॉइस है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Health Tips: सावधान! टॉयलेट में फोन चलाना बढ़ा सकता है बवासीर का खतरा, जानिए हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय और बचाव के उपाय

Anchal Jha

Anchal Jha

First Published: Sep 10, 2025 4:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।